Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले में बीते माह से चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम में पहली बार जिले को सबसे ज्यादा 1.20 लाख कोविशील्ड का टीका उपलब्ध कराया गया है. इतनी मात्रा में टीका उपलब्ध होने से तीन दिनों तक टीके की किल्लत नहीं होगी, जिले में निर्बाध रूप से टीकाकरण अभियान चलेगा. वैक्सीनेशन कोषांग के वरीय प्रभारी सह एसडीएम संदीप कुमार मीणा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से पहली बार जमशेदपुर को इतनी तादाद में टीके उपलब्ध कराए गए हैं. इससे टीकाकरण अभियान को बढ़ावा मिलेगा. जमशेदपुर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में सेंटर बढ़ाए जा रहे हैं. इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जा सकेगा. इससे अभियान चलाकर लोगों का टीकाकरण किया जा सकेगा. शहरवासियों से अपील की कि वे टीका केन्द्रों पर जाकर कोविशील्ड का पहला या दूसरा टीका लगवाएं. इस दौरान मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का जरूर ख्याल रखें.
सोमवार से कीनन में मिलेगा वॉक इन मोड में टीका
एसडीएम ने बताया कि जेआरडी के स्थान पर कीनन स्टेडियम का चयन मेगा कैम्प के लिए किया गया है. वहां तैयारियां चल रही हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि सोमवार 6 सितंबर से वहां टीकाकरण शुरू हो जाएगा. राज्य सरकार को इससे अवगत करा दिया गया है. साथ ही जमशेदपुर को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की आपूर्ति का आग्रह किया गया है. जानकारी हो कि जिला प्रशासन ने एक्सएलआरआई और केएसएमएस केन्द्र की क्षमता बढ़ा दी है. एक्सएलआरआई में अब प्रतिदिन 8 हजार लोगों को टीका दिया जा रहा है, जबकि केएसएमएस की क्षमता तीन गुणा बढ़ाकर तीन हजार की गई है.
Leave a Reply