Jamshedpur ( Sunil Pandey) : विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला परिषद कार्यालय, छोटा गोविंदपुर में निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. स्वास्थ शिविर का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती बारी मुर्मू, कांग्रेस नेता रामाश्रय प्रसाद, संजीव श्रीवास्तव, जम्मी भास्कर एवं उपस्थित डॉक्टर्स के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ प्रदीप सिंह, जनरल फिजिशियन सुभाशीष डे, दांत रोग विशेषज्ञ डॉ सुजीत सिंह, ई इन टी विशेषज्ञ डॉ प्रकाश राय, नेत्र विशेषज्ञ सह मोतियाबिंद जांच के लिए पूर्णिमा नेत्र लय की टीम, ब्लड शुगर, हेमोग्लोविन, ईसीजी, साथ साथ स्तन कैंसर जांच के लिए मेमोग्राफी टेस्ट ब्रह्मानंद अस्पताल के सहयोग से किया गया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में 10 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दी गयी विदाई
जरूरतमंदों के लिए लाभप्रद होता है कैंप
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज के जरूरतमंदों के लिए बहुत ही लाभप्रद होती है. रामाश्रय प्रसाद ने कहा इस क्षेत्र में इस प्रकार के कैंप का आयोजन पहली बार किया गया है.जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह ने कहा कि स्वास्थ शिविर में कुल 423 लोगो ने स्वास्थ जॉच का लाभ लिया. उन्होंने आने वाले दिनों में पुनः कैंप आयोजित करने की बात कही. स्वास्थ्य शिविर में मुखिया राखी सिंह सरदार, पंचायत समिति सतवीर सिंह बग्गा, मुखिया रंजीत सरदार, वार्ड सदस्य ज्ञान पांडे, बीडी राय, रमेश अग्निहोत्री, जुगनू वर्मा, संजय सिंह, सीवी राजू, दिनेश सिंह, मिंटू हेंब्रम, विजय कुमार, निरंजन झा, आनंद मिश्रा, दिवाकर सिंह, निकेश सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : होल्डिंग टैक्स में बढ़ोतरी के खिलाफ सड़क पर उतरेगा भाजमो
Leave a Reply