Jamshedpur : गैस सिलेंडर लीक करना और लारवाही से ही उसे घर में रखना कितना घातक साबित हो सकता है. इसका उदाहरण शुक्रवार की शाम कदमा को शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 4 में देखने को मिला. राजू नायडू के घर का गैस सिलेंडर लीक करने से उनके घर में आग लग गयी. आगलगी के बाद दोनों घर से सामानों को बचाने में जुटे हुये थे. इस बीच दोनों झुलस गये और उन्हें इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : परसुडीह के राहरगोड़ा आदर्श विद्यालय में छात्र को पीटा, अस्पताल में किया गया भर्ती
50 हजार का हुआ है नुकसान
घटना में राजू को 50 हजार रुपये तक का नुकसान हुआ है. राजू का कहना है कि वे कदमा में डोसा की दुकान चलाते हैं. घटना के समय शाम को घर में ही इडली और डोसा का मसाला बनाने का काम कर रहे थे. इस बीच पहले तो पूरी गैस सिलेंडर में ही आग लगी. उसके बाद आग ने घर के सामानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. घटना की जानकारी पाकर बस्ती के लोग भी पहुंचे हुये थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : रात को खाना खाकर कमरे में सोने गया, सुबह फंदे से लटका मिला शव
[wpse_comments_template]