: परसुडीह के राहरगोड़ा आदर्श विद्यालय में छात्र को पीटा, अस्पताल में किया गया भर्ती
50 हजार का हुआ है नुकसान
घटना में राजू को 50 हजार रुपये तक का नुकसान हुआ है. राजू का कहना है कि वे कदमा में डोसा की दुकान चलाते हैं. घटना के समय शाम को घर में ही इडली और डोसा का मसाला बनाने का काम कर रहे थे. इस बीच पहले तो पूरी गैस सिलेंडर में ही आग लगी. उसके बाद आग ने घर के सामानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. घटना की जानकारी पाकर बस्ती के लोग भी पहुंचे हुये थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-after-having-dinner-went-to-sleep-in-the-room-the-dead-body-was-found-hanging-from-the-noose-in-the-morning/">जमशेदपुर: रात को खाना खाकर कमरे में सोने गया, सुबह फंदे से लटका मिला शव [wpse_comments_template]