Search

जमशेदपुर : घर में नहीं कर पाए चोरी तो सड़क पर की लूट, सामान के साथ तीन गिरफ्तार

Jamshedpur (Rohit Kumar) : परसुडीह के कीताडीह स्थित एक घर में घुसकर चोरी की घटना के असफल प्रयास के बाद चोरों ने रेलवे अस्पताल के पास एक व्यक्ति से उसकी स्कूटी और मोबाइल लूट ली. इस मामले में परसुडीह पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में राज उर्फ मो तौसिफ, शेख इरशाद उर्फ बल्लू और लूट की स्कूटी खरीदने वाला फिरोज शामिल है. सभी कीताडीह के ही रहने वाले है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने दो मोबाइल और स्कूटी बरामद कर ली है. इसे भी पढ़ें : ममता">https://lagatar.in/mamta-banerjees-allegation-nia-officials-attacked-the-villagers-the-villagers-did-not-asked-why-did-they-go-at-night/">ममता

बनर्जी का आरोप, एनआईए के अधिकारियों ने ग्रामीणों पर हमला किया, ग्रामीणों ने नहीं… पूछा, रात में क्यों गये…
शनिवार को मामले का खुसाला करते हुए डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर तौकीर आलम ने बताया कि 2-3 अप्रैल की रात 1 बजे कुछ चोरों ने कीताडीह निवासी हरीश कुमार चौहान के घर चोरी की. हालांकि हरीश की नींद खुल गई और उन्होंने चोरों को देख लिया. भागते हुए चोरों ने एक मोबाइल की चोरी की. इसके बाद सभी रेलवे अस्पताल पहुंचे और वहां से गुजर रहे शिव शंकर कुमार पर लाठी से हमला कर घायल कर दिया और उनकी स्कूटी और मोबाइल लूट ली. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-fix-necessary-facilities-at-all-booths-in-agyarkund-bdo/">धनबाद

: एग्यारकुंड में सभी बूथों पर जरूरी सुविधाएं दुरुस्त करें- बीडीओ  
सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़े शिव शंकर को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया था. शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. घटना को अंजाम देने में मो तौसिफ, शेख इरशाद और उसका साला शामिल थे. सभी ने लूट की स्कूटी फिरोज को सात हजार रुपये में बेची थी जिसे बरामद कर लिया गया है. इस घटना में एक और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इसे भी पढ़ें : अटल">https://lagatar.in/jharkhand-was-created-due-to-the-efforts-of-atal-ji-modi-ji-will-shape-it-ajay-alok/">अटल

जी के प्रयास से बना है झारखंड, मोदी जी इसे गढ़ेंगे : अजय आलोक

जमशेदपुर : 11 बार बालाओं व सात होटल कर्मियों को पुलिस ने भेजा जेल

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/04/Bar-Bala.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Jamshedpur (Rohit Kumar)जमशेदपुर के मानगो स्थित रॉयल हिल्स होटल में बीते दिनों जिला प्रशासन ने छापेमारी कर अवैध तरीके से चल रहे डांस और हुक्का बार का खुलासा किया था. एसडीओ पारुल सिंह और उनकी टीम ने छापेमारी कर मौके से 11 बार बालाओं और स्टाफ को पकड़ा था. इसके अलावा भारी मात्रा में हुक्का भी बरामद किया था. इस संबंध में उत्पाद निरीक्षक रामदेव पासवान के बयान पर संचालक राजीव सिंह उर्फ बंटी सिंह, बबलू कुमार महतो, फ्लोर मैनेजर राजेश, राज सिंह, राजीव रंजन, निपेन महतो, सोमनाथ गोराई, कलेश सिंह, अजय कुमार, राज मंडल, जितेंद्र पांडा समेत 11 बार बालाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-fix-necessary-facilities-at-all-booths-in-agyarkund-bdo/">धनबाद

: एग्यारकुंड में सभी बूथों पर जरूरी सुविधाएं दुरुस्त करें- बीडीओ  
इधर, शनिवार को पुलिस ने मामले में 11 बार बालाओं समेत कुल सात कर्मियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. न्यायिक हिरासत में भेजे गए कर्मियों में निपेन महतो, सोमनाथ गोराई, कलेश सिंह, किशन कुमार, अजय कुमार, राज मंडल और जितेंद्र पांडा शामिल है. इसे भी पढ़ें : अटल">https://lagatar.in/jharkhand-was-created-due-to-the-efforts-of-atal-ji-modi-ji-will-shape-it-ajay-alok/">अटल

जी के प्रयास से बना है झारखंड, मोदी जी इसे गढ़ेंगे : अजय आलोक

एसडीओ ने स्टिंग ऑपरेशन कर की थी छापेमारी

बता दें कि 4 अप्रैल को एसडीओ पारुल सिंह ने स्टिंग ऑपरेशन कर रॉयल हिल्स होटल में डांस बार का खुलासा किया था. जांच में यह बात भी सामने आई थी कि बार का लाइसेंस 31 मार्च को ही समाप्त हो गया था वहीं जितने जगह में बार का लाइसेंस लिया था, उससे कई बड़ी जगह में बार का संचालन किया जा रहा था. इसके अलावा बार में अवैध तरीके से हुक्का का भी संचालन किया जा रहा था. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-foundation-day-of-bharatiya-janata-party-celebrated/">हजारीबाग

: भारतीय जनता पार्टी का मनाया गया स्थापना दिवस
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp