Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर के करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में बुधवार को रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर मिडटाउन एवं कॉलेज एनसीसी इकाई के संयुक्त तत्वावधान में अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया. यह कार्यक्रम महावारी स्वच्छता तथा गुड टच एंड बैड टच विषय पर आधारित था. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ एके झा ने की. इसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ रंजू कुमारी (स्त्री रोग विशेषज्ञ) तथा दूसरी मुख्य वक्ता प्रीति सैनी उपस्थित थीं. प्राचार्य, अतिथियों एवं कार्यक्रम की को-ऑर्डिनेटर प्रो रितु व ज्योति कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. प्राचार्य ने अतिथियों को अंगवस्त्र और पौधा भेंट कर सम्मानित किया. मंच संचालन करते हुए प्रो रितु ने बताया कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस का थीम “लड़कियों के अधिकारों में निवेश करें, हमारा नेतृत्व हमारा कल्याण” है.
इसे भी पढ़ें : माइनिंग लीज केस : प्रार्थी ने कहा, सीएम ने पत्नी और साली के नाम ली जमीन, सिब्बल ने कहा, सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुका है ऐसी याचिका
मुख्य वक्ता डॉक्टर रंजू कुमारी ने महावारी स्वच्छता से सम्बन्धित बातों को छात्राओं के साझा किया. छात्राएं स्वयं को कैसे हाइजिन रखें इससे संबंधित जानकारी भी दी. उन्होंने बताया कि महावारी में कौन सी स्थिति असामान्य होती है और कब डॉक्टर को दिखाना जरूरी है. इसके बाद उन्होंने छात्राओं से इंटरेक्शन सेशन के दौरान उनके प्रश्नों तथा इससे जुड़ी भ्रांतियों एवं शंकाओं का निवारण किया. दूसरी मुख्य वक्ता प्रीति सैनी ने गुड टच और बैड टच से संबंधित बातों को छात्राओं से रू-ब-रू कराया और कहा कि दैनिक जीवन में बच्चे बहुत से ऐसे लोगों के संपर्क में आते हैं, जो अच्छे या बुरे हो सकते हैं. इसलिए, माता-पिता की जिम्मेदारी है कि वे अपने बच्चों को किसी भी विषम परिस्थिति या उनके रास्ते में आने वाले किसी भी बुरे व्यक्ति का सामना करने और संभालने के लिए अच्छे और बुरे स्पर्श में अंतर सिखाएं.
इसे भी पढ़ें ः अरका जैन यूनिवर्सिटी : ऑप्टोमेट्री विभाग ने ध्यान सत्र के साथ मनाया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस
प्राचार्य डॉ एके झा ने कहा कि हम सभी लड़कियों के अधिकारों, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा प्रत्येक क्षेत्र में उन्हें समान अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हों. कार्यक्रम के समापन पर छात्राओं के बीच सेनेटरी पैड तथा विवाहित महिलाओं के बीच मेंस्टुरुएल कप का वितरण किया गया. धन्यवाद ज्ञापन एनसीसी कैडेट राजोमनी बेसरा ने किया. इस अवसर पर डॉ डीके मित्रा, डॉ विजय प्रकाश, डॉ सुष्मिता धारा, डॉ जया कच्छप, प्रो शिप्रा बोइपई, प्रो प्रीति गुप्ता, प्रो जसमी सोरेन, प्रो सुमित्रा सिंकू, एनसीसी की गर्ल केडेट समेत कॉलेज की कई छात्राएं उपस्थित थीं.
Leave a Reply