Search

जमशेदपुर : मणिपुर की घटना केंद्र-राज्य की डबल इंजन की सरकार पर धब्बा- समीर महंती

Jamshedpur ( Sunil Pandey) : बहरागोड़ा के झामुमो विधायक समीर महंती ने कहा कि मणिपुर की घटना से पूरा देश मर्माहत है. यह घटना केंद्र एवं राज्य की डबल इंजन की सरकार के लिए धब्बा है. पिछले कई महीने से मणिपुर जल रहा है. लेकिन केंद्र की सरकार यथोचित कदम नहीं उठा रही है. समीर महंती गुरुवार को जमशेदपुर परिसदन में मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मणिपुर में महिलाओं से हुई बर्बरता काफी निंदनीय है. देश में अमन-चैन खत्म हो गया है. जिन वादों के साथ मोदी सरकार सत्ता में आयी वे वादे गौड़ हो गए हैं. महंगाई चरम पर है. भ्रष्टाचार का बोलबाला है. युवाओं को रोजगार नहीं है. उन्होंने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी उतरने वाली सरकार है. पिछली सरकारों के 19 वर्षों के शासनकाल पर तीन वर्ष का शासनकाल भारी पड़ रहा है. कहा कि हेमंत सोरेन यहां के शहीदों के सपनों का झारखंड बनाना चाहते हैं. इस दिशा में कदम उठा रहे हैं. चाहे वह स्वास्थ्य सेवा हो, शिक्षा का मामला हो अथवा विकास कार्य हों. सभी मोर्चे पर सरकार अच्छा काम कर रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-opponents-are-scared-of-the-development-works-being-done-in-jugsalai-vis-area-mangal-kalindi/">जमशेदपुर

: जुगसलाई विस क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से घबरा गए हैं विरोधी- मंगल कालिंदी

लोकसभा चुनाव में भाजपा की विदाई तय

झामुमो के वरिष्ठ नेता सह 20 सूत्री समिति के उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के दिन अब गिने-चुने रह गए हैं. इसकी 2024 में विदाई तय है. सत्ता बचाने के लिए 38 दलों का गठबंधन भी उसके काम नहीं आएगा. विपक्ष हर मोर्चे पर मुखर होकर काम कर रहा है. देश की जनता मोदी सरकार की जुमलेबाजी में नहीं आने वाली है. क्योंकि इस सरकार का महंगाई पर नियंत्रण नहीं है, युवाओ को रोजगार नहीं है, एम्स खोले जाने की घोषणा करके सरकार इसे पूरा नहीं कर पा रही है. मणिपुर जल रहा है. लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. हेमंत सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में झामुमो पुनः झारखंड में सरकार बनाएगा. साथ ही विपक्ष के साथ कदम से कदम मिलाकर सांप्रदायिक शक्तियों को हराने का काम करेगा. प्रेस वार्ता में पूर्व सांसद सुमन महतो, महावीर मुर्मू समेत अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-batch-of-baba-baidyanath-seva-sangh-reached-inaravaran-kanwariya-will-offer-water-in-deoghar-on-21st/">जमशेदपुर

: बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ का जत्था पंहुचा इनारावरण, 21 को देवघर में कांवरिया करेंगे जलार्पण
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp