Jamshedpur (Rohit Kumar) : बिहार और झारखंड में नागरमल मॉल के कुल 40 स्थानों पर शुक्रवार को आयकर विभाग ने एक साथ छापेमारी की. यह छापेमारी कथित तौर पर आयकर घोटाले से संबंधित है. आयकर विभाग की टीम नागरमल मॉल के दस्तावेजों की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि टीम छापेमारी के दौरान दस्तावेजों की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक जीएसटी घोटाले के मामले में नागरमल एंड संस के बिहार और झारखंड में कई जगहों पर एक साथ छापेमारी चल रही है. इस दौरान दुकान के कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-outsource-agency-sneha-enterprises-accused-of-not-depositing-pf-of-employees-agency-denied677464-2/">जमशेदपुर
: आउटसोर्स एजेंसी स्नेहा इंटरप्राइजेज पर कर्मचारियों का पीएफ जमा नहीं करने का आरोप, एजेंसी ने इंकार किया [wpse_comments_template]

जमशेदपुर : नागरमल मॉल में आयकर विभाग की छापेमारी
