: यूजी सेमेस्टर एक में नामांकन कराने वाले विद्यार्थी चांसलर पोर्टल पर कराएं पंजीयन
विपक्ष का यह आंदोलन जारी रहेगा - मोहन कर्मकार
वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरीय नेता मोहन कर्मकार ने कहा कि मणिपुर की घटना डबल इंजन की सरकार की नियत और नियति को बयां करता है. केंद्र की सरकार आदिवासी विरोधी है. जिस घटना से पूरी महिला समाज दहशत में है लेकिन प्रधानमंत्री के पास इस घटना पर बोलने के लिए समय नहीं है. विदेश घुमने के लिए प्रधानमंत्री के पास वक्त है. देश का एक हिस्सा (मणिपुर) कई दिनों से जल रहा है लेकिन उनके पास इसके लिए समय नही है. मणिपुर की घटना के विरोध में विपक्ष का यह आंदोलन जारी रहेगा. सीपीआई के शशि कुमार ने कहा कि भाजपा की चाल और चरित्र लोग देख रहे है. ये राष्ट्रवादी नहीं बल्कि राष्ट्रविरोधी है. यही इनका चरित्र है. इनके तमाम नेताओं पर महिला उत्पीड़न के मामले दर्ज है लेकिन उनके खिलाफ पार्टी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. लेकिन हम हार नहीं मानने वाले है यह लड़ाई जारी रहेगी. इसे भी पढ़ें :घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-students-enrolling-in-ug-semester-one-should-register-on-chancellor-portal/">घाटशिला: यूजी सेमेस्टर एक में नामांकन कराने वाले विद्यार्थी चांसलर पोर्टल पर कराएं पंजीयन
ये थे उपस्थित
इस अवसर पर काग्रंस पार्टी के धर्मेंद्र सोनकार,राकेश तिवारी,फिरोज खान, झामुमो से राजू गिरी, प्रमोद लाल, महावीर मुर्मू, कॉमरेड जेपी सिंह, विश्वजीत देव, नागराजू, गुप्तेश्वर सिंह, पियूष गुप्ता, राज किशोर यादव, अवधेश सिंह, पुनीता चौधरी, रामदरस चौधरी, रजनीश सिंह, सीताराम चौधरी, जितेन्द्र सिंह, संजय यादव, अमर कुमार मिश्र, संजय चौधरी, रौनक दास, कमलेश, सलीम खान, राहुल गोस्वामी, नलिनी सिन्हा, अशोक सिंह, शशी सिन्हा, अशोक सिंह क्रांतिकारी, राजेश चौधरी, अरुण त्रिपाठी, हरिहर प्रसाद, अरुण सिंह, रंजीत सिंह, धीरज कुमार, बिरेंद्र पाण्डेय, राजेश कुमार, धर्मा राव, रानी राव, रंजीत झा, चांदनी तिवारी, चंदा सिंह राजपूत, रश्मि निगार, शहनाज बानो, जिन्नत परवीन, परवाना बानो, आप पार्टी के प्रेम कुमार, शेख बदरूदिन, पूर्व सांसद सुमन महतो, बीर सिंह सुरेन, लाल टु महतो, गोपाल महतो, अरुण प्रसाद. राज लकड़ा, अजय रजक, जुगल किशोर मुखी, इंद्रजीत घोष ,अरुण सिंह राजा सिंह , प्रीतम हेम्ब्रम, आर श्रीनिवास राव, रानू मंडल, सविता सिंह, झरना पाल, नान टु सरकार सहित अन्य लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-information-given-about-government-schemes-by-performing-street-plays/">चाईबासा: नुक्कड़ नाटक कर सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी [wpse_comments_template]