Jamshedpur ( Sunil Pandey) : पूर्वी सिंहभूम जिले के पूर्व डीडीसी प्रदीप प्रसाद के खिलाफ डीसी विजया जाधव ने तीन सदस्यीय जांच कमिटी गठित की है. कमिटी में एडीसी जयदीप तिग्गा, एसओआर दीपू कुमार एवं कार्यपालक दंडाधिकारी निशा कुमारी को शामिल किया गया है. कमिटी 17 अप्रैल को पूर्व डीडीसी पर लगे आरोपों की जांच करेगी. इसके लिए शिकायतकर्ता आरटीआई एक्टिविस्ट सुभाष कुमार मित्तल को पूरे दस्तावेज के साथ जांच कमिटी के समक्ष पेश के लिए नोटिस निर्गत किया गया है. पूर्व डीडीसी पर आरोप है कि उन्होंने जान बुझकर शिकायतकर्ता के आरोपों की जांच नहीं की. जबकि इसके लिए उन्होंने चार बार पत्र निर्गत किया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के छात्रों ने किया बेबको टोयोटा का औद्योगिक दौरा
चारो बार शिकायतकर्ता जांचस्थल पर पहुंचे. लेकिन जांच अधिकारी नहीं आए. जिसके कारण मामले की जांच नहीं हो सकी. शिकायतकर्ता सुभाष कुमार मित्तल ने पूर्व डीडीसी पर आरोपियों से मिलीभगत एवं सांठ-गांठ का आरोप लगाया. उन्होंने कोल्हान आयुक्त एवं कार्मिक,प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग से पूर्व डीडीसी की शिकायत की. इसी बीच डीडीसी प्रदीप प्रसाद सेवानिवृत हो गए. उनके सेवानिवृत होने पर उनके पेंशन एवं अन्य भत्तों के भुगतान पर रोक की मांग की गई.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर :मिथिला दिवस समारोह 14 को, 21 लोगों को दिया जाएगा मिथिला सेवी सम्मान
सीएमओ ने दिया था जांच का आदेश
आरटीआई एक्टिविस्ट सुभाष कुमार मित्तल ने पूर्व डीडीसी के खिलाफ मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत की. उन्होंने पूर्व डीडीसी पर जान बुझकर जांच नहीं करने तथा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. सुभाष कुमार मित्तल के आरोपों को देखते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय एवं कोल्हान आयुक्त ने जिले की डीसी को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सुभाष कुमार मित्तल ने मुख्यमंत्री से की गई शिकायत में कहा था कि बागबेड़ा में स्वीकृत स्थल से हटकर आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन करने, महिला समूह के नाम पर पीडीएस दुकान का संचालन करने, सरकारी योजना से निर्मित सड़क में घोटाला करने की बात कही थी. उनकी शिकायत पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने (पत्राकं 8500407 गो.दिनांक 20 जनवरी 2021 एवं पूनः पत्राकं 6100099 गो. दिनांक 23 जून 2021) जिले की उपायुक्त को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर: बारीडीह गुरुद्वारा साहिब में चोला चढ़ाया गया
Leave a Reply