Jamshedpur (Anand Mishra) : झारखंड अधिविद्य परिषद ने मंगलवार को इंटमीडिएट आर्ट्स एवं कॉमर्स की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. आर्ट्स और कॉमर्स दोनों ही संकाय में जमशेदपुर के खासमहल स्थित श्यामा प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज के विद्यार्थी जिला टॉपर रहे हैं. आर्ट्स में कॉलेज की छात्रा पूजा मार्डी 452 अंक और कॉमर्स में 447 अंकों के साथ कॉलेज के सुमित कुमार बोस जिला टॉपर रहे हैं. आर्ट्स में जिले का रिजल्ट 96.69 प्रतिशत रहा है, जबकि कॉमर्स में 88.84 प्रतिशत रहा है. आर्ट्स में पिछले वर्ष जिले का रिजल्ट 97.79 प्रतिशत रहा था, जबकि कॉमर्स के रिजल्ट प्रतिशत में भी 3.68 प्रतिशत गिरावट आयी है. आर्ट्स की परीक्षा में जिले से कुल 12442 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 12031 विद्यार्थी सफल रहे हैं. वहीं प्रथम श्रेणी में 482, द्वितीय श्रेणी में 6752 तथा तृतीय श्रेणी में 407 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. छात्र और छात्राओं का रिजल्ट अलग-अलग देखा जाये, तो 5225 छात्रों में से 4999 छात्र सफल रहे हैं, जबकि 7217 छात्राओं में से 7032 छात्राओं ने इस परीक्षा मं सफलता हासिल की है. इस तरह इंटरमीडिएट आर्ट्स की परीक्षा में इस बार छात्राओं की संख्या तो बढ़ी ही है, इसके साथ ही छात्रों का पास प्रतिशत जहां 95.67 रहा है, वहीं छात्राओं का पास प्रतिशत 97.43 प्रतिशत रहा है.
इसे भी पढ़ें : आत्मनिर्भर बनकर महिलाएं अपने परिवार का भविष्य संवार सकती हैं : राज्यपाल
दूसरी ओर इंटरमीडिएट कॉमर्स की परीक्षा में जिले से कुल 4660 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 4140 विद्यार्थी सफल रहे हैं. वहीं प्रथम श्रेणी में 2972, द्वितीय श्रेणी में 1139 तथा तृतीय श्रेणी में 29 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. छात्र और छात्राओं का रिजल्ट अलग-अलग देखा जाये, तो 2434 छात्रों में से 2116 छात्र सफल रहे हैं, जबकि 2226 छात्राओं में से 2024 छात्राओं ने इस परीक्षा मं सफलता हासिल की है. इस तरह इंटरमीडिएट कॉमर्स में छात्रों का पास प्रतिशत जहां 86.93 रहा है, वहीं छात्राओं का पास प्रतिशत 90.92 प्रतिशत रहा है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : उन्नत ऊर्जा प्रबंधन के लिए टीएसएमएल ने फ्रांसीसी कंपनी मेट्रोन के साथ किया समझौता
टॉप 10 में छात्राओं का दबदबा
आर्ट्स और कॉमर्स दोनों संकाय के जिला टॉपरों की सूची में छात्राएं आगे रही हैं. आर्टस के जिला टॉप-10 में एकमात्र छात्र शामिल है. वहीं कॉमर्स के जिला टॉप-10 में शामिल 14 में से 8 छात्राएं और 6 छात्र शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : झारखंड : स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के लिए हुई चयन परीक्षा, 12 जून से नामांकन
बीसीए करेगा सुमित
इंटरमीडिएट कॉमर्स में जिला टॉपर सुमित कुमार बोस को इस परीक्षा में 447 अंक मिले हैं. सुमित जमशेदपुर के सुंदरनगर स्थित पटेल बगान निवासी हैं. उन्होंने बताया कि वह आगे बीएसी से स्नातक की पढ़ाई करेंगे. पढ़ाई और परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने का सबसे अच्छा तरीका उन्होंने समय-समय पर विषय-वस्तु को दोहराते (रिवीजन) रहना बताया. उन्होंने कहा कि वह प्रतिदिन पांच-छह घंटे पढ़ाई करते हैं. उनके पिता दीप्तेश कुमार बोस ट्यूशन टीचर और मां बुलू बोस गृहणी हैं. उन्होंने अपनी सफलता के लिए माता-पिता और गुरुजनों को श्रेयस्कर बताया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : एक सिगरेट आदमी के जीवन का 14 मिनट कम कर देता है : डॉ अमित कुमार
ठेका मजदूर की बेटी बनी जिला टॉपर
श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंटरमीडिएट कॉलेज की पूजा मार्डी ने आर्ट्स में जिला टॉपर बनी है. खासमहल नया बस्ती की रहने वाली पूजा के पिता लखन मार्डी टाटा स्टील में ठेका मजदूर हैं. उसके घर की आर्थित स्थिति काफी कमजोर है. उसने बताया कि पहले से ही ठान लिया था कि आर्ट्स में उसको स्टेट टॉपर बनना है. इसके लिए हर दिन छह से सात घंटे तक पढ़ाई करती थी. लेकिन कुछ अंकों से वह पिछड़ गई. इसके चलते स्टेट टॉपर तो नहीं बन सकी, लेकिन जिला टॉपर बनने में सफल रही. पढ़ाई में मां बसंती मार्डी का सहयोग मिलता है. वह भी बेटी का हौसला बढ़ाती रहती हैं. पूजा का कहना है कि जितनी देर भी पढ़ाई करें, लगन के साथ करें, सफलता मिल सकती है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : चप्पल चोरी करते–करते बना डाली लूट की योजना, हथियार के साथ तीन गिरफ्तार
कॉमर्स : जिला टॉप-10
- सुमित कुमार बोस-447 : श्यामा प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज
- तस्मिया अफरोज-444 : करीम सिटी कॉलेज
- सुरेश मार्डी-441 : उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय सिमुलडांगा
- प्रभाष कुमार महतो-438 : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज
- अलफीशा जरीन-438 : करीम सिटी कॉलेज
- शीतल कौर-437 : श्यामा प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज
- जेया शास्वनी-437 : द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन
- हिमांशु भगत-436 : एबीएम कॉलेज
- अंकित शुक्ला-435 : एबीएम कॉलेज
- रश्मि हेंब्रम-435 : आदिवासी प्लस टू उच्च विद्यालय सीतारामडेरा
- प्रियांशु सुना-434 : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज
- खुशी महतो-432 : जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज
- आर्ची कुमारी-430 : करीम सिटी कॉलेज
- समीना परवीन-430 : मुसाबनी माइंस इंटर कॉलेज
आर्ट्स : जिला टॉप-10
- पूजा मार्डी-452 : श्यामा प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज
- देव कुमार-447 : नरसिंहगढ़ प्लस टू उच्च विद्यालय, धालभूमगढ़
- प्रिया गोप-443 : अष्टकोशी प्लस टू उच्च विद्यालय भालुकपतड़ा डुमरी
- गौरी देहुरी-442 : झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, गुड़ाबांदा
- नेहा मांडी-440 : केजीबीवी धालभूमगढ़
- अर्पिता सतपथी-438 : प्लस टू उच्च विद्यालय बहरागोड़ा
- पूजा सतपथी-436 : प्लस टू उच्च विद्यालय बहरागोड़ा
- संतोषी नाथ-435 : केजीबीवी धालभूमगढ़
- अंजना महतो-433 : आरके प्लस टू उच्च विद्यालय धालभूमगढ़
- दीप्ति कुमारी-432 : जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज
- प्रेरणा स्वामी-432 : आदिवासी प्लस टू उच्च विद्यालय सीतारामडेरा
Leave a Reply