alt="" width="535" height="452" /> हीरो सुपर कप.[/caption] Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : जमशेदपुर एफसी 2022-23 हीरो सुपर कप में भाग लेने के लिए तैयार है. अप्रैल में होने वाले इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली जमशेदपुर एफसी वह टीम है जो हीरो इंडियन सुपर लीग में खेलती है. ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने घोषणा की है कि 16 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी और यह 8 अप्रैल से आयोजित होगा. यह टूर्नामेंट केरल में खेला जाएगा. कोच्चि, कोझिकोड और तिरुवनंतपुरम में से दो शहर इस साल टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे. मेन ऑफ स्टील 2022-23 हीरो आई-लीग के चैंपियंस के साथ स्वत: क्वलीफिकेशन प्राप्त करने वाली 11 हीरो आईएसएल टीमों में शामिल होगी. जबकि अन्य हीरो आई-लीग टीम चार शेष ग्रुप स्टेज स्पॉट के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-hatia-howrah-kriya-yoga-express-will-stop/">चांडिल
: हटिया-हावड़ा क्रिया योगा एक्सप्रेस का होगा ठहराव