: उपकारा में संदेहास्पद स्थिति में बंदी की मौत
कलिंगानगर तक पदयात्रा करेंगे आंदोलनकारी
दोनों परियोजनाओं के खिलाफ आंदोलन कर रहे लोग झारखंड जनतांत्रिक महासभा के बैनर तले 12 दिनों तक पैदल चलकर कलिंगानगर पहुंचेंगे. पदयात्रा में शामिल आंदोलनकारियों ने बताया कि टाटा से कलिंगानगर तक टाटा स्टील द्वारा बनाये जा रहे 286 किलोमीटर डेवलोपमेन्ट कोरिडोर के खिलाफ है. धरती आबा की धरती में अब झारखंडी विस्थापन नहीं झेलेगा. पदयात्रा में लक्ष्मी महतो, संगीता महतो, कविता महतो, सितोला महतो, रानीता सोरेन वार्ड सदस्य , सरिता हो वार्ड सदस्य, पिंकी हो, चित्रसेन सिंकू, सन्नी सिंकू, कृष्णा लोहार, कुमार चंद्र मारडी, सोमनाथ पाडेया, दीपक रंजीत, लक्ष्मण लोहार, प्रभाकर हांसदा, उत्तम महतो, धनंजय महतो, झंटू महतो,आदि लोग शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-drain-water-flowing-on-station-road-in-ward-20/">आदित्यपुर: वार्ड 20 में स्टेशन रोड पर बह रहा नाली का पानी [wpse_comments_template]