Search

जमशेदपुर : मणिपुर की घटना के खिलाफ झामुमो ने साकची गोलचक्कर पर फूंका मोदी सरकार का पुतला

Jamshedpur ( Sunil Pandey) : मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने एवं बर्बरता करने के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा ज़िला समिति ने गुरुवारा को साकची गोलचक्कर पर प्रधानमंत्री और मणिपुर के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. इस दौरान झामुमो नेताओं ने प्रधानमंत्री और मणिपुर के मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की. नेताओं ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के साथ क्रूरता पूर्वक अत्याचार किया गया और हत्या की गई है. इस घटना ने देश को शर्मसार किया है. इस घटना का सबक लेते हुए मणिपुर के मुख्यमंत्री को बर्खास्त करना चाहिए. केंद्र की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का हवाला देते हुए नेताओं ने कहा कि इस घटना से सरकार की पोल खुल गई है. कार्यक्रम में पूर्व सांसद सुमन महतो, शेख बदरूदिन, प्रमोद लाल, बाबर खान, बीर सिंह सुरेन, लाल टु महतो, गोपाल महतो, अरुण प्रसाद, राज लकड़ा, अजय रजक, जुगल किशोर मुखी, इंद्रजीत घोष, अरुण सिंह, राजा सिंह, प्रीतम हेम्ब्रम, आर श्रीनिवास राव, रानू मंडल, सविता सिंह, झरना पाल, नांटु सरकार समेत अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-mla-mangal-taking-false-credit-for-road-construction-appu-tiwari/">जमशेदपुर

: सड़क निर्माण का झूठा श्रेय ले रहे हैं विधायक मंगल- अप्पू तिवारी
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp