- कई दुकानों से हटाया गया अतिक्रमण
जीती तो धनबाद का होगा चहुंमुखी विकास : जगदीश रवानी
alt="" width="600" height="400" /> जिन लोगों ने अपनी हद से बाहर सड़क तक दुकानें सजा रखी थी. उनको हटाया गया. इस दौरान दुकानदारों ने जमकर विरोध किया. लेकिन भारी पुलिस बल मौजूद होने की वजह से उनकी एक नहीं चली. जेएनएसी के अधिकारी बुलडोजर लेकर जैसे ही कार्रवाई के लिए पहुंचे. दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई. जिन लोगों ने अतिक्रमण कर दुकानें बनाई थीं, वह अपनी दुकान बंद करने लगे. इसे भी पढ़ें : देश">https://lagatar.in/country-and-constitution-have-to-be-saved-jp-patel-has-to-win-champai-soren/">देश
और संविधान को बचाना है, जेपी पटेल को जिताना है : चंपाई सोरेन
विरोध के बीच हटा अतिक्रमण
अतिक्रमण अभियान जैसे ही शुरु हुआ दुकानदारों ने बवाल करना शुरु किया. बाद में पुलिसकर्मियों ने लाठियां पटकना शुरु की. तब जाकर दुकानदार शांत हुए. गौरतलब है कि जमशेदपुर में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण है. हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी जिसपर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने जेएनएसी को भवनों को चिन्हित कर कार्रवाई का आदेश दिया था. इसे भी पढ़ें : कल्पना">https://lagatar.in/kalpana-is-active-in-gandey-said-give-a-befitting-reply-to-dictatorship-on-20th/">कल्पनागांडेय में हैं एक्टिव, कहा- 20 मई को तानाशाही को दें मुंहतोड़ जवाब
बिष्टुपुर में सुधा दूध का टैंकर बाइक सावर पर पलटा, एक पैर कटा
alt="" width="600" height="400" /> Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के बिस्टुपुर थाना अंतर्गत खरकई पुल के पास एक बाइक पर सुधा डायरी का दूध टैंकर पलट गया. इस घटना में बाइक सवार युवक का पैर कट गया. इधर, घटना के बाद टैंकर चालक मौके से भागने के दौरान गिरकर घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. घायल को पहचान सरायकेला जिला के मुंडाटांड़ के रहने वाले परसूरम सरदार के रूप में की गई. परसूराम का एक पैर कट चुका है. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-resentment-gone-karmila-tudu-took-command-with-kalpana/">गिरिडीह
: नाराजगी दूर, कल्पना के साथ कर्मिला टुडू ने संभाली कमान जानकारी के अनुसार परसूराम बाइक से आदित्यपुर की ओर जा रहा था इसी बीच सुधा डायरी का टैंकर अनियंत्रित होकर गोल चक्कर के समीप परसुराम के ऊपर ही पलट गया जिसमे बाइक बुरी तरह घायल हो गया. वहीं चालक भोलाराम भी घायल हो गया है. घायलों का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. वहीं पुलिस ने बाइक और टैंकर को भी जब्त कर लिया है. [wpse_comments_template]