Jamshedpur (Anand Mishra) : झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाईस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने कहा है कि वे झारखंड के अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए सदैव कार्य करते रहेंगे. राज्य में हर स्तर के बार एसोसिएशनों में अधिवक्ताओं के लिए आधारभूत संरचना बढ़े, समृद्धशाली पुस्तकालय हो और महिला अधिवक्ताओं के लिए कॉमन हॉल हो, युवा अधिवक्ताओं की प्रोत्साहन राशि बढ़े, इसके लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं. इस दिशा में कई जिला और अनुमंडल बार एसोसिएशन में तेजी से कार्य शुरू हुआ है. श्री शुक्ल ने शनिवार को कोल्हान के प्रमुख अधिवक्ताओं के साथ चाईबासा बार भवन में बैठक कर गहन विचार विमर्श किया और उनकी समस्याओं को सुना. श्री शुक्ल ने कहा कि जो घोषणा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पछले दिनों की थी उसको राज्य सरकार को मूर्त रूप देना चाहिए, ताकि अधिवक्ताओं की भावनाएं आहत न हों. इस अवसर पर श्री शुक्ल का अधिवक्ताओं ने भव्य अभिनंदन किया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : 16 को आसनसोल नहीं जाएगी टाटा-आसनसोल मेमू
बैठक में झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सदस्य अनिल कुमार महतो ने कहा कि देश के आठ राज्यों में अधिवक्ताओं ने श्री शुक्ल को अधिवक्ताओं के लिए निरंतर कल्याणकारी कार्य करने के लिए अधिवक्ता रत्न से सम्मानित किया है, जिससे झारखंड के अधिवक्ताओं का मान, सम्मान और स्वाभिमान आज पूरे देश में बढ़ा है. बैठक में चाईबासा जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद, सरायकेला जिला बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता गोलक नाथ पति व केपी दुबे ने भी अपने विचार रखे. इस अवसर पर कोल्हान के प्रमुख अधिवक्ताओं की अधिवक्ता अनिल कुमार महतो और रामेश्वर प्रसाद ने श्री शुक्ल को पुष्प गुच्छ और शाल भेंट कर सम्मानित किया. जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन की तदर्थ समिति के सदस्य टीएन ओझा, सरायकेला जिला बार एसोसिएशन के सचिव देवाशीष ज्योतिषी, केदार नाथ अग्रवाल, घाटशिला बार एसोसिएशन के वरीय अधिवक्ता बीजी महंती, चाईबासा जिला बार एसोसिएशन के सचिव आशीष सिन्हा, उपाध्यक्ष मोहम्मद कैसर परवेज, अधिवक्ता निमचंद राम, दीपेन मांझी, विमल कुमार, चांडिल बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव अशोक झा समेत कई अधिवक्ता उपस्थित थे.
Leave a Reply