Search

जमशेदपुर : कदमा हिंसा मामला : जेल में बंद अधिवक्ता से मिला बार एसोसिएशन

Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के कदमा स्थित शास्त्रीनगर में हुए हिंसा के मामले में जेल में बंद अधिवक्ता चंदन चौबे से मिलने बार एसोसिएशन के अधिवक्ता घाघीडीह सेंट्रल जेल पहुंचे. इस दौरान बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रतिन दास, तदर्थ समिति के सचिव अनिल तिवारी, संयुक्त सचिव राजहंस तिवारी एवं अन्य अधिवक्ता भाजपा नेता सुधांशु ओझा, अभय सिंह समेत अन्य से भी भेंटकर स्थिति जानी. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-navodaya-vidyalayas-entrance-examination-concluded-peacefully-1208-candidates-appeared/">चांडिल

: नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, 1208 परीक्षार्थी हुए शामिल

काउंसिल ऑफ इंडिया में भी उठेगा हथकड़ी लगाने का मुद्दा

मौके पर मौजूद संयुक्त सचिव राजहंस तिवारी ने बताया कि चंदन चौबे को हथकड़ी लगाने के मुद्दे को बार काउंसिल ऑफ इंडिया में भी उठेगा. मालूम हो कि कदमा उपद्रव केस में दर्जनभर हिंदूवादी नेताओं के जेल भेजे जाने पर अधिवक्ता चंदन चौबे एसएसपी को ज्ञापन सौंपने गए थे कि किसी निर्दोष को जेल ना भेजें. इस पर बाद उन्हें ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp