Jamshedpur : पंजाबी अभिनेता संदीप सिंह सिद्धू उर्फ दीप सिद्धू की स्मृति में गुरुद्वारा सिंह सभा मानगो में गुरुवार की शाम कीर्तन समागम आयोजित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए अरदास की गयी. मानगो गुरुद्वारा में शाम के दीवान को दीप सिद्धू को समर्पित किया गया. इसमें उनकी आत्मा की शांति के लिए रागी गुरप्रीत सिंह व नवजोत सिंह द्वारा शब्द गायन किया गया. उपरांत उनके नाम की अरदास भी की गई. मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह ने कहा कि शहीद दीप सिद्धू सिख कौम के हीरा थे. उनका असामयिक जाना सिख कौम के लिए बहुत बड़ा धक्का है. सिख कौम उनको कभी नही भुला पायेगी. उन्होंने किसान आंदोलन के दौरान किसानों के हक़ में आवाज बुलंद की थी. दीप सिद्धू के लिए ‘जो बोले सो निहाल, सतश्रीअकाल’ का उदघोष भी किया गया. स्मृति समागम को सफल बनाने में मानगो गुरुद्वारा के महासचिव जसवंत सिंह जस्सू के अलावा कुलदीप सिंह, हीरा सिंह, सुखवंत सिंह सुक्खू, सुखदेव सिंह, सरबजीत सिंह, भगत सिंह व अमृपाल सिंह का विशेष योगदान रहा.
इसे भी पढ़ें : पटमदा : मां अम्बिका महिला समूह को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
[wpse_comments_template]