- नक्सल विरोधी अभियान होगा तेज, आपराधिक गतिविधियों पर रहेगी पैनी नजर
- नकद, शराब, ड्रग्स या अन्य उपहार के अवैध परिवहन पर रहेगी कड़ी निगरानी
- बैठक में कोल्हान प्रमंडल से सटे सीमावर्ती राज्य पश्चिम बंगाल के तीन, ओड़िशा के तीन और झारखंड राज्य के छह जिलों के डीसी, एसएसपी, एसपी व उनके प्रतिनिधि हुए शामिल
: सरहुल सेंदरा यात्रा में उमड़ा आदिवासी समाज, प्रकृति रक्षा का दिया संदेश
नक्सल विरोधी अभियान को प्रभावी और अपराधिक गतिविधियों के पर नियंत्रण
बैठक में लोकसभा चुनाव के दौरान अंतर्राज्यीय एवं अंतर्जिला सीमा पर सुरक्षा और निगरानी के लिए रणनीति पर चर्चा की गई. बैठक में अंतरराज्यीय एवं अंतर्जिला सीमा पर कानून व्यवस्था बनाए रखने अंतर्राज्यीय सीमा से असामाजिक तत्वों एवं अवैध सामग्रियों के परिवहन पर रोकथाम लगाने के लिए उपायों पर चर्चा की गई. ओड़िशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड राज्य के सीमावर्ती थानों में व्हाट्सएप ग्रुप एवं वायरलेस के माध्यम से सतत् संचार कर सूचना का आदान-प्रदान करने पर चर्चा की गई. सीमावर्ती क्षेत्रों पर विस्तृत चर्चा करते हुए निगरानी व सुरक्षा को लेकर किए जा रहे प्रबंध के बारे में बात रखते हुए विस्तार से जानकारियां साझा की गईं. इस पर सभी जिलों के डीसी, एसएसपी, एसपी एवं उनके प्रतिनिधियों ने आवश्यक कार्रवाई के लिए सहमति जताते हुए अपनी-अपनी बात रखी. चेकपोस्ट पर विशेष निगरानी रखने की बात कही गई. बैठक के दौरान सीमा जांच बिंदुओं तथा सीलिंग प्वाइंट के साथ आदतन अपराधियों व निगरानी बदमाशों की सूची उपलब्ध कराने पर सहमति प्रदान की गई. इस दौरान सीमावर्ती राज्य नियंत्रण कक्ष के माध्यम से सतत संपर्क बनाने व आवश्यक सूचना के आदान-प्रदान को लेकर प्रत्येक जिले में व्यवस्था बनाने पर चर्चा की गयी. साथ ही नक्सल विरोधी अभियान, कानून व्यवस्था एवं अपराधिक गतिविधियों के पर प्रभावी नियंत्रण और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक चर्चा हुई. इसे भी पढ़ें : हाईकोर्ट">https://lagatar.in/high-court-asked-how-many-land-mafias-were-actioned-against-how-many-were-on-bail/">हाईकोर्टने पूछा- कितने भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई हुई,कितने बेल पर?
आपसी समन्वय एवं सूचना तंत्र मजबूत बनाये रखें : आयुक्त
कोल्हान आयुक्त ने लोकसभा निर्वाचन शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न करने के लिए सभी के आपसी समन्वय एवं सूचना तंत्र मजबूत करने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि पहले भी बेहतर समन्वय के साथ काम किया जाता रहा है, लेकिन अब निर्वाचन कार्य में समन्वय, आपसी तालमेल को और बेहतर करना है. सीमावर्ती राज्यों के अधिकारियों के थाना एवं अनुमंडल स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का सुझाव दिया. सभी गतिविधियों की डीसी, एसएसपी एवं एसपी स्तर पर मॉनिटरिंग हो, ताकि कहीं कोई कमी नहीं रह पाए. सतत् संचार कर सूचना का आदान-प्रदान हर स्तर पर होगा. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-the-opposition-also-knows-that-nda-will-form-the-government-action-against-the-corrupt-will-continue/">पीएममोदी ने कहा, विपक्ष भी जानता है कि सरकार तो राजग की ही बनेगी… भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी…
असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई सुनिश्चित हो : डीआईजी
कोल्हान डीआईजी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा बल सभी संवेदनशील स्थानों पर तैनात रहेंगे. हर स्तर पर बेहतर तालमेल बना कर काम करना है. संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी. बेहतर तालमेल के साथ निष्पक्ष, शांतिपूर्ण निर्वाचन करना हमारी प्राथमिकता और जिम्मेदारी है. समन्वय और सहयोग की भावना से ही बेहतर परिणाम मिलेगा. 107 की कार्रवाई, नोटिस तामिला, वारंटों का निष्पादन, सीसीए के तहत हुई कार्रवाई को भी आपस में साझा करने का सुझाव उन्होंने दिया, ताकि असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके. इसे भी पढ़ें : निलंबित">https://lagatar.in/suspended-chief-engineer-virendra-ram-his-father-and-wife-did-not-get-relief-from-jharkhand-hc/">निलंबितचीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम, उनके पिता व पत्नी को झारखंड HC से नहीं मिली राहत
ये थे उपस्थित
बैठक में डीसी पश्चिमी सिंहभूम कुलदीप चौधरी, एसएसपी पूर्वी सिंहभूम किशोर कौशल, डीडीसी पूर्वी सिंहभूम मनीष कुमार, एसपी सरायकेला-खरसांवा मनीष टोप्पो, सिटी एसपी पूर्वी सिंहभूम मुकेश लुणायत, रूरल एसपी ऋषभ गर्ग, पीडी आईटीडीए दीपांकर चौधरी, रेल एसपी जमशेदपुर प्रवीण पुष्कर समेत सुंदरगढ़, मयूरभंज, क्योंझर (ओड़िशा), पुरूलिया, पश्चिम मेदनीपुर, झारग्राम(पश्चिम बंगाल) तथा झारखंड से रांची, खूंटी, सिमडेगा के डीसी, एसएसपी, एसपी के प्रतिनिधि तथा पूर्वी सिंहभूम जिला के विधि-व्यवस्था से संबंधित जिला व अनुनमंडल स्तर के पदाधिकारी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : न्याय">https://lagatar.in/nyay-ulgulan-maharally-kalpana-soren-released-the-agenda/">न्यायउलगुलान महारैली: कल्पना सोरेन ने जारी किया एजेंडा [wpse_comments_template]