Jamshedpur (Anand Mishra) : कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी विभाग में आगामी 23 जनवरी को
नैक की टीम आ रही
है. यहां 25 जनवरी तक टीम विश्वविद्यालय का निरीक्षण
करेगी. उसके आधार पर विश्वविद्यालय को यूजीसी की ओर से ग्रेड
मिलेगा. इसके लिए विश्वविद्यालय में तैयारियां चल रही
हैं. इसी के तहत विश्वविद्यालय में मंगलवार को प्रतिकुलपति डॉ कामिनी कुमारी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें विश्वविद्यालय को चुस्त-दुरुस्त करने पर बल दिया गया, ताकि बेहतर से बेहतर ग्रेड मिल
सके. इसी क्रम में विश्वविद्यालय प्रशासन को
पैरेंट्स-टीचर मीटिंग भी याद आ
गया. सभी विभागों को
पैरेंट्स-टीचर मीटिंग करने का निर्देश दिया
गया है. इतना ही नहीं छात्रों से फीडबैक लेने पर भी जोर दिया
जा रहा है. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-cpim-has-decided-to-make-the-rally-organized-in-delhi-on-april-5-a-success/">बहरागोड़ा
: सीपीआईएम ने पांच अप्रैल को दिल्ली में आयोजित रैली को सफल बनाने का लिया निर्णय नियमित रूप से नहीं होती मीटिंग
बता दें कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के प्रावधानों के मुताबिक विश्वविद्यालय से लेकर कॉलेजों तक में समय-समय पर
पैरेंट्स-टीचर मीटिंग करनी
है. लेकिन नियमित रूप से ऐसा नहीं किया जाता
है. इसके साथ ही विद्यार्थियों से समय-समय पर फीडबैक लेने का भी प्रावधान
है. लेकिन इस पर भी
नैक निरीक्षण अथवा ऐसे ही किसी विशेष समय पर अमल किया जाता
है. हालांकि इस मसले पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों का कहना है कि
पैरेंट्स-टीचर मीटिंग हो या स्टूडेंट्स फीडबैक, इस संबंध में विभागाध्यक्षों को कहा जाता है, लेकिन नियमित रूप से बैठक नहीं की जाती है, लेकिन इसे लेकर अब विश्वविद्यालय प्रशासन गंभीर
है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-after-the-death-of-a-10-year-old-girl-relatives-created-ruckus-accused-doctors-of-negligence/">आदित्यपुर
: 10 वर्षीय बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप विश्वविद्यालय में है कर्मचारियों की कमी
इस बैठक में विश्वविद्यालय के सभी विभागों में लाइब्रेरी को अपडेट रखने की आवश्यकता बतायी
गयी. इसके साथ ही जहां कंप्यूटर ऑपरेटर समेत अन्य कर्मचारियों की कमी है, वहां बहाली करने की बात कही
गयी. हालांकि विश्वविद्यालय की ओर से कर्मचारियों के विभिन्न पदों पर एजेंसी के माध्यम से बहाली के लिए हाल ही में निविदा निकाली गयी
है. बैठक में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो जयंत शेखर समेत सभी डीन और विभागाध्यक्ष शामिल
हुए. [wpse_comments_template]