Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर के करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज के वर्चुअल क्लास रूम में गुरुवार को भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि मनाई गई. इस अवसर पर कॉलेज के के निर्धन छात्र- छात्राओं के बीच कंबल वितरण किया गया. सर्वप्रथम कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा, कोल्हान विश्वविद्यालय के वित्त पदाधिकारी डॉ बीके सिंह तथा विश्वविद्यालय के सीवीसी डॉ संजीव आनंद ने स्व लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. प्राचार्य ने दोनों अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर किया. प्राचार्य ने लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व पर अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि ‘जय किसान, जय जवान’ का नारा देने वाले शास्त्री जी का निधन 11 जनवरी 1966 को हुआ था. वह अपनी साफ-सुथरी छवि और सादगीपूर्ण जीवन के लिए जाने जाते हैं. डॉ बीके सिंह तथा डॉ संजीव आनंद ने भी अपनी बातें रखी.
इसे भी पढ़ें : JSSC दे रहा है सिर्फ तारीख पे तारीख, परीक्षा का पता नहीं
कॉलेज परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए विकसित जगहों पर 300 पादप पुष्प लगाने की योजना है. इसके तहत आज फूलों के 50 पौधे डॉ बीके सिंह, डॉ. संजीव आनंद तथा प्राचार्य ने लगाये. शुक्रवार को युवा महोत्सव के अवसर पर पौधे लगाये जायेंगे. इस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापक डॉ डीके मित्रा, प्रो विनोद कुमार, डॉ विनय कुमार गुप्ता, डॉ संचिता भुई सेन, प्रो अरविंद पंडित, प्रो संतोष राम, डॉ जया कच्छप, प्रो सुषमिता धारा, डॉ प्रशांत, डॉ रानी, प्रो रामनाथ सोरेन समेत छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी विनय कुमार उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ दीपांजय श्रीवास्तव ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो पुरषोत्तम प्रसाद ने किया.