Search

जमशेदपुर : वर्कर्स कॉलेज में प्रधानमंत्री स्किल डेवलपमेंट विषय पर व्याख्यान

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : वर्कर्स कॉलेज में 55वां वर्चुअल व्याख्यान का आयोजन मंगलवार को किया गया. प्राचार्य डॉ सत्यप्रिया महालिक की अध्यक्षता में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत वाणिज्य विभाग द्वारा प्राइम मिनिस्टर स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम - एन एडेड विंग्स टुवर्डस यूथ इंटरप्रेन्योर विषय पर 55वां वर्चुअल व्याख्यान का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य वक्ता डॉ डी. के. मित्रा थे. इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-former-principal-of-dav-chiria-b-mahonto-visited-gua-dav-public-school/">नोवामुंडी

: डीएवी चिरिया के पूर्व प्राचार्य बी महंतो ने किया गुवा डीएवी पब्लिक स्कूल का दौरा
इन्होंने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से युवाओं को होने वाले लाभों की व्याख्या की. कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग के छात्र - छात्राओं और कॉलेज के अन्य शिक्षकों ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया. कार्यक्रम का संचालन कामर्स विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. वी. के. मिश्रा ने किया. इस कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग के शिक्षक डॉ. अमरेन्द्र कुमार सिंह,डॉ अनिल चंद्र पाठक,डॉ मोनी दीपा दास, मलिका हेजाब, डॉ मीतू आहूजा और डॉ संजू उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp