Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : जवाहर नवोदय विद्यालय में शिक्षा सत्र 2022-23 में कक्षा छह में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया. रिजल्ट विद्यालय के प्राचार्य द्वारा सोमवार को जारी किया गया. प्राचार्य द्वारा जारी सूची के अनुसार कुल 80 विद्यार्थियों के चयन किया गया है. इसमें समान्य वर्ग के पांच, अनुसूचित जनजाति के छह, अनुसूचित जाति के तीन, अन्य पिछड़ी जाति के पांच और दिव्यांग कोटा से एक छात्र का चयन किया गया है. वहीं, स्थानीय ग्रामीण कोटा के अन्तर्गत अनुसूचित जनजाति से 19, अनुसूचित जाति से नौ और अन्य पिछड़ी जाति से 16 विद्यर्थियों का चयन किया गया है. कुल 80 विद्यार्थियों में 33 छात्राओं व 47 छात्रों का चयन किया गया है.
इसे भी पढ़े : चक्रधरपुर : पोटका में घुरती रथयात्रा पर छऊ नृत्य का हुआ आयोजन
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने चयनित विद्यार्थियों को दी बधाई
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी एसडी तिग्गा ने बताया कि पूर्वी सिहंभूम के बालिकुड़िया में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ. जनार्दन सिंह ने शिक्षा सत्र 2022-23 के लिए कक्षा छह में नामांकन के लिए जिले से चयनित कुल 80 विद्यार्थियों की सूची जारी की है. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रवेश परीक्षा में जिला के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए नामांकन के लिए अपना स्थान सुरक्षित किया है. इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने चयनित विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी.
इसे भी पढ़े : मानगो : नगर निगम को 1200 लोगों ने नहीं दिया होल्डिंग टैक्स, 30 लाख का हुआ नुकसान
Leave a Reply