Search

जमशेदपुर : साकची में क्वार्टर में चोरी करने घुसे तीन चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ा

Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत स्ट्रेट माइल रोड स्थित क्वार्टर नंबर एच6/ 111 में रविवार सुबह चोरी करने घुसे एक चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया गया. हालांकि, इस दौरान चोर का साथी मौके से फरार हो गया. पकड़ाए चोर की निशानदेही पर लोगों ने दो और चोर को पकड़ा. स्थानीय लोगों ने पहले तो चोर की जमकर पिटाई की और फिर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-slum-dwellers-and-shopkeepers-will-not-be-allowed-to-be-displaced-babulal-marandi/">किरीबुरु

: झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले व दुकानदारों को विस्थापित होने नहीं दिया जायेगा : बाबूलाल मरांडी
जानकारी के अनुसार कई दिनों से उक्त क्वार्टर में छोटे-मोटे सामान की चोरी हो रही थी. आज भी चोर क्वार्टर में चोरी करने घुसे थे. इसी दौरान क्वार्टर में मौजूद लोगों ने चोर को देख लिया और उसे खदेड़कर पकड़ा. हालांकि, चोर का एक साथी मौके से भागने में सफल रहा. थोड़ी देर बाद दो और चोरों को भी पकड़ लिया गया. फिलहाल पुलिस चोर से पूछताछ कर रही है. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp