Search

जमशेदपुर : बीच सड़क पर पलटा एलपीजी भरा टैंकर, बड़ा हादसा टला

Jamshedpur (Rohit kumar) : आजादनगर थाना अंतर्गत पारडीह चौक के पास एलपीजी से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया. टैंकर पलटने से आसपास मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई. हालांकि, इस घटना में चालक बाल-बाल बच गया. घटना के बाद हाइवे की एक लेन में आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. इधर, सूचना पाकर आजादनगर पुलिस मौके पर पहुंची और आवागमन को पुनः शुरू करवाया. सुरक्षा को लेकर मौके पर दो दमकल को भी तैनात किया गया है. पुलिस के अनुसार टैंकर चांडिल की ओर जा रहा था. सिटी इन से थोड़े आगे टैंकर अचानक से अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया. हालांकि टैंकर की जांच कराई गई है उसमे कहीं से भी लीकेज नहीं है. टैंकर को उठाने के दौरान सावधानी बरती जा रही है. इसे भी पढ़ें : तांतनगर">https://lagatar.in/tantnagar-women-wished-for-long-life-of-husband-by-worshiping-under-banyan-tree/">तांतनगर

: महिलाओं ने बरगद पेड़ के नीचे पूजा कर पति की आयु लंबी की कामना की
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp