: झामुमो का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी के लिए कमेटी का गठन

जमशेदपुर : मानगो विकास समिति ने बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए विद्युत महाप्रबंधक को लिखा पत्र

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : मानगो क्षेत्र की लचर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ने मानगो वासियों का जीना दूभर कर रखा है. एक पखवाड़े से बिजली की आंख मिचौली जारी है. कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता से संपर्क स्थापित करना टेढ़ी खीर है और यदि संपर्क होता भी है तो वही रटा रटाया जवाब हम लगे हुए हैं, काम जारी है, जल्द सुधार होगा. इस क्रम में शुक्रवार को मानगो विकास समिति ने विद्युत महाप्रबंधक जमशेदपुर को पत्र लिखकर भयंकर स्थिति से अवगत कराया है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-formation-of-a-committee-for-the-preparation-of-jmms-assembly-level-workers-conference/">किरीबुरु
: झामुमो का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी के लिए कमेटी का गठन
: झामुमो का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी के लिए कमेटी का गठन