Jamshedpur (Ratan Singh) : झारखंड प्रादेशिक मारवाड़ी महिला सम्मेलन का दो दिवसीय ग्यारहवां प्रांतीय अधिवेशन मंथन रविवार को संपन्न हो गया. अधिवेशन के दूसरे दिन सत्र 2024-26 के लिए नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष मंजू बगड़िया (करकेंद, धनबाद) को प्रांतीय अध्यक्ष मंजू खंडेलवाल ने ताज पहना कर पदभार सौंपा. आगामी 01 अप्रैल से मंजू बगड़िया कार्यभार संभालेगी. इससे पहले बिष्टुपुर तुलसी भवन में प्रांतीय अध्यक्ष मंजू खंडेलवाल (काशीडीह, साकची) की अध्यक्षता में आयोजित इस मंथन अधिवेशन के दौरान खुले मंच से सम्मेलन की सदस्यों ने हमारी क्या कमी रह गई है उसे कैसे सुधारा जा सकता है इस पर भी चर्चा करते हुए कई सवाल किये. मंच पर उपस्थ्ति पूर्व राष्ट्रीय तथा झारखंड प्रदेश अध्यक्षों ने सवाल का जवाब एवं सुझाव देते हुए सदस्यों का संदेह दूर किया. खुले मंच कार्यक्रम के बाद पुरस्कार वितरण कार्यक्रम शुरू हुआ. इसमें झारखंड प्रदेश के सभी 54 शाखाओं को अलग-अलग पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल और प्रांतीय अध्यक्ष मंजू खंडेलवाल ने अपने हाथों से सभी को सम्मानित किया.
alt="" width="600" height="400" />
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-podahat-sdo-inspected-the-residential-school-expressed-displeasure-after-seeing-the-shortcomings/">चक्रधरपुर
: पोड़ाहाट एसडीओ ने आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण, खामियां देख जतायी नाराजागी
: पोड़ाहाट एसडीओ ने आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण, खामियां देख जतायी नाराजागी
विभिन्न शाखाओं को किया गया सम्मानित
सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार शहरी क्षेत्र में जमशेदपुर शाखा और ग्रामीण क्षेत्र में जामताड़ा शाखा को मिला. स्व मंजू मेहारिया स्मृति पुरस्कार शहरी क्षेत्र में देवघर शाखा और ग्रामीण क्षेत्र में कतरास शाखा को मिला. इसी प्रकार पांच शहर क्रमशः रांची, चाईबासा, चास, धनबाद, गिरिडीह शाखा को श्रेष्ठ शहरी तथा श्रेष्ठ ग्रामीण क्षेत्र में गोविंदपुर, गम्हरिया पाला जोड़ी को सम्मान मिला. नूतन शाखा में शहरी से दुमका और ग्रामीण से हल्दीपोखर को सम्मानित किया गया. इस दौरान सम्मानित होने वाली महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संभाल रही प्रदेश अध्यक्ष मंजू खंडेलवाल ने बताया कि झारखंड प्रदेश की सभी शाखा अध्यक्षों के द्वारा सभी कार्यों में उत्साह के साथ सहयोग मिला. दूसरे दिन मंच का सफल संचालन प्रांतीय सचिव प्रभा पाड़िया एवं रानी अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रभा पाड़िया ने दिया. मालूम हो कि अधिवेशन में झारखंड के सभी जिलों से लगभग 250 से अधिक महिलाएं शामिल हुई थी. अधिवेशन शानदार सुनियोजित व्यवस्था के साथ संपन्न हुआ.[wpse_comments_template]