Jamshedpur : रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट द्वारा गोलमुरी क्लब हाउस में गुरुवार को रोटरी क्लब के 117 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्थापना दिवस कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष प्रेमा गोगना के संयोजन एवं संचालन में रोटरेक्ट क्लब के सदस्यों वैशाली श्रीवास्तव, नैंसी कुमारी, मनीष कुमार, कशिश कुमारी एवं पूनम कुमारी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिये एबीएम कॉलेज के रोटरेक्ट क्लब के कोऑर्डिनेटर डॉ. आरके चौधरी एवं टीनप्लेट महिला यूनियन कॉलेज की आभा सिंह को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में रोटरी क्लब की असिस्टेंट गवर्नर संगीता झा ने रोटरेक्ट क्लब के सदस्य को पुरस्कृत किया.
इसे भी पढ़ें: पूर्वी सिंहभूम में माइनिंग का खेल-एक: नए वाले साहब तो पत्थर से भी निकाल रहे “तेल”
डॉ. अनूप गुप्ता ने रोटरी क्लब के इतिहास पर प्रकाश डाला
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष डॉ. अनूप गुप्ता ने रोटरी क्लब के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रोटरी क्लब की स्थापना सर्वप्रथम शिकागो में 1905 में हुई थी. अब तक लगभग 220 देशों में 35,000 क्लब की शाखाएं स्थापित हुई है. विश्व भर में रोटरी क्लब के 1.2 मिलीयन मेंबर है. भारत में सर्वप्रथम 1920 में कोलकाता में रोटरी क्लब स्थापित हुआ था. जमशेदपुर में सबसे पहले रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर की स्थापना 14 जनवरी 1937 में हुई थी जबकि रोटरी क्लब जमशेदपुर ईस्ट की स्थापना 26 मई 1978 को हुई थी. रोटरी क्लब इस शहर की दूसरी सबसे पुरानी क्लब है. कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष बलविंदर सिंह ने की. इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष सचिव जाने-माने रोटेरियंस उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर : गोविंदपुर में रॉड के हमले से घायल महिला की इलाज के क्रम में मौत, हत्या का मामला दर्ज करेगी पुलिस
[wpse_comments_template]