- पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने पाया काबू
Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के बर्मामाइंस स्थित लकड़ी गोदाम में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई है. आग इतनी भयंकर थी कि इसकी लपटें दूर से दिख रही थी. आसमान में धुंए का गुब्बार छा गया. पांच घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है. वहीं, आग कैसे लगी. इसका पता अभी नहीं चल पाया है.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला : पीएम के दौरे से एचसीएल के पूर्व कर्मियों में जगी उम्मीदें
हालांकि, स्थानीय लोगों का मानना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ये आग लगी है. आग लगने के तुरंत बाद भारी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे. लक्ष्मी टिंबर के मालिक ने बताया कि वहां लकड़ी काटने का काम होता है और रबड़ का भी काम जाता है.
इसे भी पढ़ें : आखिर कब मिलेंगे लापता 23 नाबालिग बच्चे?
बिजली की चोरी और अड्डेबाजी की वजह से आग लगने की संभावना
स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में बिजली की चोरी होती है. कई लोग इस जगह अड्डाबाजी भी करते हैं, सिगरेट, शराब और गांजा पीते हैं. आग लगने की वजह सिगरेट या चोरी की बिजली के दौरान शॉट सर्किट भी हो सकती है. अड्डेबाजी करने के बारे में थाने में शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. लक्ष्मी टिंबर के मालिक ने बताया कि सुबह करीब 5:30 बजे आग लगी और एक घंटे ही में 6:30 बजे के आसपास तेजी से फैल गया. 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर : हावड़ा-मुंबई 12870 ट्रेन के पेन्ट्रीकार से लोकल ब्रांड का पानी बोतल जब्त
इधर सूचना पाकर विधायक मंगल कालिंदी, विधायक और जमशेदपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे विद्युत वरण महतो और महागठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती घटनास्थल पर पहुंच और पूरे मामले की जांच कराने का भरोसा दिया. स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि मंदिर के पास रबर की पैकिंग होती है, उसमें आग लगी है. चूंकि आग रबर के कचरे में लगी थी, इसलिए लपटें ज्यादा तेज थी, जिसकी वजह से दमकल को आग पर काबू पाने में काफी परेशानी आई. जिस जगह आग लगी, उसके पास में काफी मात्रा में लकड़ियां रखीं थीं.
[wpse_comments_template]