जमशेदपुर के मानगो एनएच 33 स्थित आराध्या इंटरप्राइजेज में मंगलवार देर शाम अचानक आग लग गई. घटना के वक्त दुकान बंद थी. दुकान के अंदर से धुंआ निकलता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना संचालक विशाल जायसवाल को दी. सूचना पाकर झारखंड अग्निशमन विभाग का एक दमकल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गया. एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जानकारी देते हुए विशाल के भाई सौरभ ने बताया कि उनके दुकान में ट्रक से जुड़े लोहे के समान बेचा जाता है. दुकान के स्टाफ बाणेश्वर द्वारा दुकान को बंद कर दिया गया था. आस पास के लोगों ने आग लगने को सूचना दी. आग दुकान के ऑफिस में लगी. ऑफिस में लगभग एक लाख रुपए नकद, लैपटॉप, कंप्यूटर, एसी और सीसीटीवी कैमरा समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गए. आग से लगभग पांच लाख का नुकसान हुआ है. इसे भी पढ़ें : :">https://lagatar.in/jamshedpur-akshat-was-distributed-from-house-to-house-by-playing-dholak-and-jhal-in-mango/">:
बैंक मोड़ एसी मार्केट व भगवती कॉम्प्लेक्स की जांच के आदेश, लगा जुर्माना [wpse_comments_template]

जमशेदपुर : मानगो के दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
