Jamshedpur ( Mujtaba Haider Rizvi) : मुंबई सिटी एफसी और जमशेदपुर एफसी का मुंबई में शनिवार को हुआ फुटबॉल मैच ड्रा हो गया है इंडियन सुपर लीग के इस फुटबॉल मैच में मुंबई एफसी और जमशेदपुर एफसी की टीमें 1-1 गोल कर सकी. मैच ड्रा होने से मुंबई सिटी एफसी और जमशेदपुर एफसी को एक-एक अंक मिले हैं. इस तरह जमशेदपुर एफसी ने इस ड्रा मैच के जरिए अपना खाता खोल दिया. अभी तक उसके 0 अंक थे. अब उसे 1 अंक मिल गया है.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : धनतेरस पर जमकर हुई खरीदारी, मेकिंग चार्ज पर छूट पाकर खुश हुए ग्राहक
डेनियल चीमा ने जमशेदपुर एफसी की तरफ से किया गोल
मैच शुरू होने के बाद मुंबई सिटी एफसी की तरफ से ललियांजुआला जागते ने पहला गोल किया. इसके बाद मुंबई एफसी की टीम 1-0 से आगे हो गई. जमशेदपुर एफसी के खिलाड़ी भी गोल करने में जुट गए और आखिरकार उन्होंने गोल करने में कामयाबी हासिल की. जमशेदपुर एफसी की तरफ से डेनियल चीमा ने एक गोल करके मैच बराबर कर दिया. लेकिन, जमशेदपुर एफसी मैच जीतने के लिए दूसरा गोल नहीं कर सकी. मैच के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जमशेदपुर एफसी के कोच एडी बूथरायड ने कहा कि उनके खिलाड़ी अच्छा खेले. लेकिन दुर्भाग्य से हम दूसरा गोल नहीं कर सके. उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि अगले मैच में जमशेदपुर एफसी अपने जीत का खाता खोलेगी.
Leave a Reply