Jamshedpur/Adityapur : मिथिला मोटर्स (मैजिक पैसेंजर) के मैनेजर राज रतन श्रीवास्तव (27) ने सोमवार की शाम आदित्यपुर आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय वे घर पर अकेला थे. पत्नी कुसुम देवी मायके में थी और साला काम से लौटकर जब उनके कमरे में गया तब भीतर से बंद था. खोलने पर देखा कि वे फंदे पर लटके हुये हैं. इसके बाद शव को एमजीएम अस्पताल लाया गया. यहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : गोलमुरी में बंद मकान का ताला तोड़कर एक लाख की चोरी
12 फरवरी को हुआ था प्रेम विवाह
उनके साथ काम करने वाले लोगों ने बताया कि उनका प्रेम विवाह 12 फरवरी को हुआ था. इधर कुछ दिनों से पत्नी की तबियत खराब होने से उसे मायका जाने के लिये कहा था. इसके बाद पत्नी मायका चली गयी थी. वे आदित्यपुर इंडो डेनिश टूल रूम के समीप साईं आंचल अपार्टमेंट में किराये के फ्लैट में पत्नी और साला के साथ रहते थे.
दिन के 2 बजे तक कर्मचारियों से हुई थी बात
एमजीएम स्पताल में पहुंचने वाले कर्मचारियों ने बताया कि उनकी मोबाइल से दिन के 2 बजे तक उनसे बातचीत हुई थी. वाट्स एप पर सवालों का जवाब भी दे रहे थे, लेकिन फोन रिसिव करते हुये कह रहे थे कि अभी अस्पताल में हैं. बात करते हैं.
शाम 6 बजे पत्नी ने कर्मचारी को फोन पर बताया फांसी लगाने की बात
एक कर्मचारी को राज रतन की पत्नी ने शाम को छह बजे फोन किया और कहा कि वे फांसी लगाकर आत्महत्या कर रहे हैं. इसके बाद फोन काट दिया. इस बात पर उसे आश्चर्य हुआ. तुरंत इसकी जानकारी अपने साथियों को दी. इसके बाद सभी साथी मिलकर आवास पर पहुंचे, तब गार्ड ने बताया कि 10 मिनट पहले ही पुलिस लेकर एमजीएम अस्पताल गयी है.
साला के पास था फ्लैट का चाबी
उनके साथ काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि साला के पास फ्लैट की एक चाबी थी. उसने जब फ्लैट को खोला तब उन्हें फंदे पर लटका पाया. फिलहाल यह चर्चा हो रही है कि शादी के बाद से ही वे तनाव में रह रहे थे और घटना का कारण भी तनाव ही है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले से पर्दा उठ सकता है.
इसे भी पढ़ें : सरायकेला: खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के औचक निरीक्षण में कई दुकानों पर लगा जुर्माना
[wpse_comments_template]