Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के टेल्को थाना प्रभारी रणविजय शर्मा को शुक्रवार को लाइन क्लोज कर दिया गया है. एसएसपी प्रभात कुमार ने उन्हें गोलमुरी पुलिस लाइन में योगदान देने को कहा है. उनकी जगह सीपू प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा को टेल्को का नया थाना प्रभारी बनाया गया है. नरेश प्रसाद सिन्हा पूर्व में सोनारी और आजादनगर के भी थाना प्रभारी रह चुके है. इसे लेकर एसएसपी ने सर्कुलर जारी कर दिया है. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-road-dilapidated-from-sihpokharia-to-balandiya/">चाईबासा
: सिहपोखरिया से बलंडिया तक सड़क जर्जर [wpse_comments_template]

जमशेदपुर : नरेश प्रसाद सिन्हा बने टेल्को के नए थाना प्रभारी
