Jamshedpur (Anand Mishra) : कदमा के शास्त्रीनगर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिवार की ओर से मंगलवार को भारतीय नव वर्ष विक्रम सम्वत को उत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया गया. विद्यालय के बच्चो, आचार्य एवं समिति द्वारा इस अवसर पर कदमा बाजार में प्रभात फेरी निकाली गई, जो विद्यालय प्रांगण से आकर्षक झांकियों के साथ निकाली. प्रभात फेरी कदमा बाजार व भाटिया बस्ती होते हुए पुनः विद्यालय परिसर में पहुंच कर संपन्न हुई. प्रभात फेरी में कई महापुरुषों एवं भारत माता के रूप में सजे बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे. बच्चे नव वर्ष मंगलमय हो, विक्रम सम्वत अमर रहे, ईश्वी सनं नहीं विक्रम सम्वत हमारा है… आदि नारे लगाते चल रहे थे. बाजार में विवेक उपाध्यय एवं सांवरमल शर्मा ने बच्चो के बीच शरबत, चना-गुड़ एवं बिस्किट पॉकेट का वितरण किया. प्रभात फेरी के पश्चात् विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ें : RJD में घर वापसी के बाद कांग्रेसी नेताओं से मिल रहे गिरिनाथ सिंह
इसमें विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार ने कहा कि पाश्चात्य संस्कृति को लोग अपना रहे हैं और अपनी संस्कृति को भूल रहे हैं. यह हमारे लिये बड़े ही दुर्भाग्य की बात है. चैत्र प्रतिपदा के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि आज का दिन हिन्दुओं का बड़ी पवित्र का दिन है. क्योंकि इसी दिन भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि का श्री गणेश किया था. इसके अलावा राजा विक्रमादित्य ने विदेशी शको को पराजित कर भारत में विक्रम सम्वत की स्थापना की थी. इतना ही नहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ केशव बलीराम हेडगेवार का जन्म दिवस भी होने के कारण यह दिन बड़ा ही महत्वपूर्ण है. नवरात्रि का त्योहार भी इसी दिन से प्रारम्भ होता है. इसके अलावा पूर्व प्रधानाचार्य विजय शंकर सिंह ने भी विक्रम सम्वत के महत्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के अध्यक्ष श्याम किशोर सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन एवं शांति मंत्र का पाठ किया. कार्यक्रम में संरक्षक राम नरेश शर्मा, कोषाध्यक्ष सांवरमल शर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य विजय शंकर सिंह मौजूदा प्रधानाचार्य सत्येंद्र कुमार कुमार के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : वीमेंस यूनिवर्सिटी के शिक्षक व छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
Leave a Reply