Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में मिड सेमेस्टर की परीक्षा के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गयी है. लेकिन नयी शिक्षा नीति के तहत तैयार किये गये सिलेबस के तहत माइनर कोर्स के रूप में किस छात्रा ने किस विषय का चयन किया है, यूनिवर्सिटी के पास इसका डाटा उपलब्ध नहीं है. इसे लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें : कोल्हान विश्वविद्यालय : नये सिलेबस के तहत प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा का फार्म भरने में बरतें सावधानी
इस स्थिति से निबटने के लिए विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने एक बैठक की. बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार सभी छात्राओं को अपने माइनर विषयों की ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए छात्राओं को एक दिन का समय दिया गया है. संभवतः सोमवार को विश्वविद्यालय को यह डाटा प्राप्त हो जायेगा. इसके बाद परीक्षा के आयोजन में कोई कठिनाई नहीं होगी.
Leave a Reply