Search

Jamshedpur : धनतेरस 29 को, तीन दिन शहर में रहेगी भारी वाहनों की नो इंट्री

Jamshedpur (Sunil Pandey) : धनतरेस एवं दीपावली को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तीन दिन की नो इंट्री की घोषणा की गई. 29 और 30 अक्टूबर को अपराह्न 3 बजे से रात 1 बजे तक बसों को छोड़कर सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. दीपावली को लेकर 31 अक्टूबर को 24 घंटे के लिए नो इंट्री रहेगी. उस दिन सुबह 6 बजे से एक नवंबर सुबह 6 बजे तक बसों को छोड़कर सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा. इस संबंध में उपायुक्त, एसएसपी एवं ट्राफिक डीएसपी ने संयुक्त आदेश जारी किया है. इसे भी पढ़ें : Adityapur:">https://lagatar.in/adityapur-233-women-battalion-of-crpf-conducted-flag-march-in-hathiyadih/">Adityapur:

सीआरपीएफ की 233 महिला बटालियन ने हथियाडीह में किया फ्लैग मार्च
जमशेदपुर में 29 अक्टूबर को धनतेरस है. उस दिन लोग सुबह शुभ मुहूर्त में खरीदारी करते हैं. बाजारों में लोगों की भीड़ एवं आवाजाही दोपहर बाद ही ज्यादा होती है. इसलिए अपराह्न 3 बजे से सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश जिले की सीमा पर बने चेकपोस्ट पर रोक दिए जाएंगे. आदेश क्रियान्वयन कराने के लिए सभी थाना प्रभारी, सभी ट्राफिक थाना प्रभारी को आदेश की प्रति भेज दी गई है. साथ ही वितंतु यंत्र से सूचना दे दी गई है. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp