Search

जमशेदपुर : उपायुक्त कार्यालय पर 24 जनवरी को जिला परिषद सदस्य करेंगे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : 24 जनवरी को जिला परिषद सदस्यों के साथ ही पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि अपने अधिकार और सम्मान के लिए उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना में शामिल होंगे. यह जानकारी शनिवार को प्रेस वार्ता में जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू ने पत्रकारों को दी.उन्होंने कहा कि जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी का पद सितंबर माह से रिक्त है. जिसके प्रभार में जिले की उपायुक्त है. लेकिन उपायुक्त के पास जन प्रतिनिधियों से मिलने और बात करने का समय तक नहीं है. इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-steel-canes-and-explosives-are-being-delivered-to-the-villagers-by-naxalites-in-kolhan-forest/">किरीबुरू

: कोल्हान के जंगल में नक्सलियों को ग्रामीण पहुंचा रहे स्टील केन व विस्फोटक सामग्री

पदाधिकारियों की मनमानी से नहीं हो पा रहा विकास

जिसके कारण विकास के कार्य बाधित हो रहे है. मुर्मू ने कहा कि गांव के विकास के उद्देश्य से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के माध्यम से गांव की सरकार का गठन किया गया. लेकिन पदाधिकारियों की मनमानीपूर्ण रवैए के कारण गांव का विकास नहीं हो पा रहा है. गांव का विकास नहीं होगा तो समाज और देश का विकास कैसे होगा.उन्होंने कहा कि यह व्यक्ति विशेष की लड़ाई नहीं अपितु जन प्रतिनिधियों के अधिकार और सम्मान की लड़ाई है. मुर्मू ने कहा कि इस एक दिवसीय धरना में प्रदेश के सभी जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष शामिल होंगे. इस अवसर पर मुख्य रूप से पंकज सिन्हा,सूरज मंडल, परितोष सिंह, कविता परमार, देवयानी मुर्मू उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-consumers-throng-special-camps-on-jharkhand-energy-day/">आदित्यपुर

: झारखंड ऊर्जा दिवस पर विशेष शिविरों में उमड़ी उपभोक्ताओं की भीड़
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp