: अपने सांसद के केंद्रीय मंत्री बनाये जाने पर विस्थापितों में जगी आस

Jamshedpur : स्टंट करने के दौरान बाइक स्किट करने से एक की मौत, एक घायल

Jamshedpur (Rohit Kumar) : कदमा थाना अंतर्गत मरीन ड्राइव रामजनम नगर टोल ब्रिज के पास शुक्रवार की सुबह स्टंट करने के दौरान बाइक स्किट करने से दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए. उन्हें स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. वहां इलाज के क्रम में हल्दीपोखर दामुडीह निवासी 21 वर्षीय नीतेश सीट की मौत हो गई, जबकि उसका साथी विभीषण सरदार का दायां पैर टूट गया है. नीतेश और विभीषण दोनों गुजरात के सूरत स्थित टाइल्स फैक्ट्री में काम करते थे. दोनों गुरुवार रात ही ट्रेन से शहर पहुंचे थे. इसे भी पढ़ें : Chandil">https://lagatar.in/chandil-hope-arose-among-the-displaced-people-after-their-mp-was-made-the-union-minister/">Chandil
: अपने सांसद के केंद्रीय मंत्री बनाये जाने पर विस्थापितों में जगी आस
: अपने सांसद के केंद्रीय मंत्री बनाये जाने पर विस्थापितों में जगी आस