Jamshedpur (Sunil Pandey) : जिले में निःसंदेह कोरोना के एक-दो मामले रोज सामने आ रहे हैं. लेकिन सभी के लिए कोविड-19 की जांच अनिवार्य नहीं की गई है. लेकिन खासमहल स्थित सदर अस्पताल में सिविल सर्जन के आदेश के विपरीत इलाज कराने आने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच की जा रही है. जांच नहीं कराने वालों की पर्ची भी नहीं बन रही है. मजबूरी में लोग घंटो लाइन में खड़े रहकर कोरोना जांच कराने को विवश हैं. खासकर महिलाएं एवं बच्चों को घंटो कतार में खड़े रहकर अपनी जांच करवानी पड़ रही है. दूसरी ओर एमजीएम अस्पताल एवं अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में किसी तरह की कोई जांच नहीं हो रही है. उन जगहों पर लोग पूर्व की भांति चिकित्सक से संपर्क कर अपना इलाज करवा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : तड़ीपार अपराधी गुरुदयाल सिंह को पुलिस ने टेल्को से किया गिरफ्तार
सिम्टोमैटिक मरीजों की करनी है जांच- सिविल सर्जन
इस संबंध में पुछे जाने जाने पर सिविल सर्जन डॉ. जुझार मांझी बताया कि कोरोना के मामले सामने आने के बाद उन्होंने सभी अस्पतालों में सम्टोमैटिक (लक्षण वाले) मरीजों की कोविड जांच का आदेश दिया है. जिन मरीजों में कोविड-19 के लक्षण नहीं है. वे सीधे चिकित्सक से संपर्क कर अपना इलाज करा सकते हैं. सदर अस्पताल में आने वाले लोगों की जांच अनिवार्य किए जाने की बात पुछने पर सिविल सर्जन ने कहा कि ऐसा नहीं है. केवल लक्षण वाले मरीजों की ही जांच करनी है. अगर स्वास्थ्य कर्मी अथवा होमगार्ड के जवान इस तरह का दबाव डाल रहे हैं तो यह गलत है. इसकी जांच करायी जाएगी एवं कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में शिक्षकों को सप्ताह में 40 घंटे करनी होगी ड्यूटी, दो घंटे शोध कार्य के लिए
सदर में 150 लोगों का हुआ रैपिड एंटीजेन टेस्ट
सदर अस्पताल में बुधवार को इलाज कराने आने वाले लोगों की पहले रैपिड एंटीजेन टेस्ट (आरएटी) की जा रही है. सुबह 9 बजे से 11 बजे तक 150 लोगों की रैपिड एंटीजेन टेस्ट की गई. हालांकि किसी भी मरीज में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई. स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि विगत एक सप्ताह से कोविड-19 की जांच शुरु हुई है. जब तक जांच का आदेश रहेगा. मरीजों की जांच की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : भाजपा नेता की शिकायत पर खाद्य आपूर्ति विभाग में खलबली, चेयरमैन ने सचिव से मांगी जांच प्रतिवेदन
रेलवे स्टेशन व बस अड्डा में यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग
जिले में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद जिला प्रशासन की ओर से भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में कोरोना जांच अथवा थर्मल स्कैनिंग का आदेश दिया गया. जिसके बाद टाटानगर रेलवे स्टेशन एवं मानगो बस अड्डा में यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग शुरु हुई. प्रतिदिन एक हजार से ज्यादा यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. इसके लिए स्वास्थ्यकर्मियों की दो टीम तैनात की गई है. जो दो शिफ्ट में यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग कर रही है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई कम, 24 घंटे में 5 नये मरीज मिले, 19 हुए स्वस्थ
Leave a Reply