Jamshedpur (Sunil Pandey) : अजगर सांप से अठखेलियां एक सब्जी विक्रेता को भारी पड़ गई. गले में सांप को लपेटकर इधर-उधर घूम रहे सब्जी विक्रेता को सांप ने गला घोंटकर मार दिया. घटना बृहस्पतिवार को मानगो के डिमना रोड स्थित हीरा होटल के समीप हुई. सब्जी विक्रेता के मरने के बाद सांप उसके गले से निकलकर समीप स्थित एक दुकान में घुस गया. हालांकि बाद में उसे पकड़ लिया गया. मृतक की पहचान बोड़ाम थाना क्षेत्र के रापचा गांव निवासी हेमंत सिंह (60) के रूप में हुई. उसके दो बच्चे हैं. वह रोज सब्जी बेचने मानगो चौक आया करता था. बृहस्पतिवार को भी वह सब्जी बेचने आया. साथ ही सब्जी के झोले में अजगर सांप लेकर आ गया.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : आदित्यपुर के रिहायशी इलाकों में तीन दिन से पाइप लाइन जलापूर्ति बाधित
फुटपाथ पर सब्जी रखने के बाद वह सांप को अपने गले में लपेटकर इधर-उधर घूमकर अठखेलियां करने लगा. इसी दौरान सांप ने उसके गर्दन को जोर से जकड़ लिया. जिसके कारण दम घुटने से उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक का शव अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा. वहीं सूचना मिलने पर मृतक के परिजन मानगो थाना पहुंचे. दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने सांप पकड़ने के विशेषज्ञ चीकू कालिंदी को बुलवाकर सांप पकड़वाया. बाद में इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. मिली जानकारी के अनुसार सांप को डिमना के जंगल में छोड़ दिया गया.
Leave a Reply