Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत जुबली पार्क गेट नंबर दो के पास चोरी की बाइक लेकर घूम रहे मो. शाहिद को पुलिस ने पकड़ लिया. बाइक में आगे और पीछे अलग-अलग नंबर प्लेट लगे हैं. पुलिस शाहिद को पकड़कर थाने ले गई. वहां उससे पूछताछ की गई. घटना शनिवार की रात 8 बजे की है. पूछताछ में उसने बताया कि वह शंकोसाई रोड नंबर पांच में रहता है. बाइक के बारे में उसने बताया कि वह बाइक चोरी की है. इसे भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-amazing-work-of-municipal-corporation-in-jharia-lack-of-cleanliness-and-bad-condition-of-roads/">धनबाद:
झरिया में नगर निगम का कमाल, सफाई नदारद व सड़कों का भी बुरा हाल वह उसे लेकर घूम रहा था. शनिवार की रात टाइगर मोबाइल के जवान गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें एक युवक संदिग्ध अवस्था में दिखा. युवक के पास एक बाइक थी. उसमें आगे और पीछे का नंबर अलग-अलग था. जवानों को देख वह भागने लगा तो जवानों ने उसे पकड़ लिया. इस मामले में एएसआई कृष्णा कुमार के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है. [wpse_comments_template]

जमशेदपुर : चोरी की बाइक लेकर घूम रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा
