Jamshedpur (Rohit Kumar) : जुगसलाई थाना अंतर्गत इस्लाम नगर में रविवार की रात अपराधियों ने जाहिद हुसैन उर्फ विक्की को गोली मार दी थी. इस घटना के बाद आरोपी मो अरमान उर्फ राजा, मो अरमानुद्दिन और मो सदाब हुसैन ने थाना में सरेंडर कर दिया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो देसी कट्टा और घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया है. इसके अलावा घटना में प्रयुक्त स्कूटी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद सोमवार की शाम सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस मामले में घायल जाहिद के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : मानगो सहारा सिटी की महिलाओं ने मनाया होली मिलन
वर्चस्व को लेकर की थी फायरिंग
सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि रविवार रात को जाहिद पर फायरिंग कर दी गई थी. इस मामले में तीन आरोपी पकड़े गए थे. पूछताछ के क्रम में पता चला कि इलाके में वर्चस्व को लेकर फायरिंग की गई थी. बीते दिनों अरमान उर्फ राजा और जाहिद की बाइक में टक्कर हो गई थी जिसको लेकर विवाद शुरू हुआ था. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ता गया. घटना में भी यही तीनों ही शामिल थे. जाहिद द्वारा माजिद के घटनास्थल पर रहने की बात बताई थी जो प्रारंभिक जांच में गलत पाई गई है. हालांकि पुलिस इस मामले में भी जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि घायल जाहिद भी पूर्व में आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है.