के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में कुछ युवक किसी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार लेकर घूम रहे है. सूचना पाकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और छापेमारी शुरु की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने अजय सिंह और मनोज को पकड़ा. तलाशी के दौरान पुलिस ने मनोज की जेब से दो जिंदा गोली और अजय के पास के एक देसी पिस्टल और जिंदा गोली बरामद की है. इसे भी पढ़ें : रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-formation-of-medical-cell-of-human-rights-organization-surendra-becomes-state-coordinator/">रामगढ़
: मानवाधिकार संगठन के मेडिकल सेल का गठन, सुरेन्द्र बने प्रदेश संयोजक
हत्या के मामले में जेल जा चुका है अजय
सिटी एसपी ने बताया कि अजय उर्फ लालू सिंह बिष्टुपुर में 5 सितंबर 2022 को हुए सौकीत सिंह उर्फ किट्टू के हत्या का आरोपी है. सौकीत की हत्या में उसने सरेंडर किया था जिसके बाद वह जमानत पर बाहर था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लालू सिंह क्षेत्र में हथियार लेकर घूम रहा है जिसके बाद पुलिस ने उसे शास्त्री नगर से गिरफ्तार किया. वहीं मनोज का भी अपराधिक इतिहास रहा है. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-organization-of-entrepreneurship-awareness-program/">लातेहार: उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
पिता ने गुस्से में आकर एक साल के बच्चे का गला दबाया, मौत
Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत सालगाझरी में एक पिता ने गुस्से में आकर अपने एक साल के बच्चे तनीश सरदार का गला दबा दिया. इस घटना में जब तनीश की स्थिति बिगड़ गई तब माता-पिता ने तनीश को तत्काल एमजीएम पहुंचाया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने तनीश को मृत घोषित कर दिया. घटना सोमवार सुबह 11 बजे की है. इसे भी पढ़ें : रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-formation-of-medical-cell-of-human-rights-organization-surendra-becomes-state-coordinator/">रामगढ़: मानवाधिकार संगठन के मेडिकल सेल का गठन, सुरेन्द्र बने प्रदेश संयोजक अस्पताल में तनीश के पिता से जब डॉक्टरों ने घटना के बारे में पूछा तो पहले माता-पिता बहाना बनाने लगे. जब कड़ाई से पूछताछ की तो पिता ने बताया कि गुस्से में आकर उसने बच्चे का गला दबा दिया जिससे तनीश की मौत हो गई. पुलिस के डर से परिजन तनीश के शव को अपने साथ घर ले गए. इस मामले में पुलिस को किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई. हालांकि सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी. मामला सही होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-jmm-takes-out-public-protest-rally-in-topchanchi-to-protest-against-hemants-arrest-2-news-including/">धनबाद
: हेमंत की गिरफ्तारी विरोध में झामुमो ने तोपचांची में निकाली जनाक्रोश रैली समेत 2 खबरें
बहरागोड़ा : मरीज के परिजनों को समाजसेवी ने की आर्थिक सहायता
alt="" width="600" height="400" /> Bahragora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पाटपुर पंचायत के भागाबांधी (मूड़ाकाठी) गांव के रेवती नायेक शारीरिक अस्थता को लेकर हो रही आर्थिक संकट के कारण डॉक्टर दिखाने में असमर्थ थे. जिसकी सूचना मिलते ही युवा समाजसेवी कुणाल महतो द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मरीज के परिजनों को आर्थिक सहायता किया. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-organization-of-entrepreneurship-awareness-program/">लातेहार
: उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन इसको लेकर परिजनों ने समाजसेवी कुणाल का आभार व्यक्त किया. वहीं इस मौके पर देबू नायेक, गौरांग नायेक, राजू राणा, सुशीला नायेक, कनिका नायेक, दुर्गा राणा ,युवा नेता चंदन शीट, श्याम दे, समीर जाना आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-formation-of-medical-cell-of-human-rights-organization-surendra-becomes-state-coordinator/">रामगढ़
: मानवाधिकार संगठन के मेडिकल सेल का गठन, सुरेन्द्र बने प्रदेश संयोजक
चाईबासा : एरोड्रम जाने वाली सड़क की राइडिंग क्वालिटी में होगा सुधार
- विधायक दीपक बिरुवा ने किया सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ
alt="" width="600" height="400" /> Chaibasa (Sukesh kumar) : सदर प्रखंड अंतर्गत गांधी टोला जैन मंदिर चौक से एरोड्रम जाने वाली सड़क करीब 4.20 किलोमीटर सड़क राइडिंग क्वालिटी में सुधार कार्य होगा. इससे ग्रामीणों में काफी हर्ष है. सोमवार को विधायक दीपक बिरुवा ने इसका भूमिपूजन के बाद निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. मौके पर उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और समाधान की दिशा में सार्थक प्रयास का भरोसा दिया. ग्रामीणों ने भी सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने पर खुशी जताते हुए विधायक के प्रति आभार जताया. विधायक ने ग्रामीणों की मौजूदगी में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद नारियल फोड़कर कर करीब 2 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत से बनने वाली इस सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. विधायक ने कहा कि इस सड़क के बन जाने से आने-जाने में काफी सहूलियत होगी. इसे भी पढ़ें : रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-formation-of-medical-cell-of-human-rights-organization-surendra-becomes-state-coordinator/">रामगढ़
: मानवाधिकार संगठन के मेडिकल सेल का गठन, सुरेन्द्र बने प्रदेश संयोजक ग्रामीणों को सीधे तौर पर इसका लाभ मिलेगा. मौके पर मौजूद ग्रामीणों से कहा कि झारखंड सरकार विकास कार्यों में काफी गंभीर है. क्षेत्र में विकास कार्य में किसी तरह की बाधा उत्पन्न नहीं, हो इसलिए जगह-जगह पुल पुलिया, सड़क आदि का निर्माण करा रही है. यदि किसी तरह की कोई समस्या हो तो हमसे सीधे संपर्क करें. सामूहिकता कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी. वहीं विधायक ने वहां मौजूद संवेदक से कहा कि सड़क का निर्माण गुणवत्तापूर्ण हो. निर्माण कार्य में अनियमितता नहीं बरती जाए. ससमय सड़क निर्माण कार्य को पूरा किया जाए. मौके पर जिला 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति सदस्य सुभाष बनर्जी, मुखिया सुमित्रा देवगम, राजू ठाकुर समेत अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-organization-of-entrepreneurship-awareness-program/">लातेहार
: उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
छवि धूमिल करने वालों के खिलाफ मानहानि का दावा ठोकेंगे राजू सांडिल
alt="" width="600" height="400" /> Kiriburu (Shailesh Singh) : हमारी छवि को गलत, बेबुनियाद व बिना प्रमाणित आधार के धूमिल करने वाले पेचा गांव के मुंडा नंदलाल सुरीन व मंगता सुरीन के खिलाफ मानहानी का दावा ठोकेंगे गंगदा पंचायत के मुखिया सुखराम उर्फ राजू सांडिल. राजू सांडिल ने कहा कि हमारे बेहतर कार्य से कुछ असामाजिक प्रवृत्ति के लोग परेशान हो गये हैं, उनका चोरी व गलत गतिविधियां पर विराम लगने जा रहा है. जिस वजह से गांव के दो-चार लोग परेशान हो गये हैं. राजू सांडिल ने कहा कि हमारा ट्रैक्टर कभी भी काशिया-पेचा गांव वह भी स्क्रैप की चोरी कार्य हेतु नहीं गया है. अगर कोई तस्वीर या प्रमाण है तो लोग दिखाये. उन्होंने कहा कि स्क्रैप की चोरी कौन तथा किसके साथ मिलकर कर रहा है वह सभी जानते हैं. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-organization-of-entrepreneurship-awareness-program/">लातेहार
: उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन राजू सांडिल ने कहा कि काशिया-पेचा गाँव में अंधविश्वास का आरोप लगातार एक परिवार के कुछ सदस्यों का हत्या करने, गांव के जंगलों से लकड़ी काट डम्फर से तस्करी करने के आरोप में जेल कौन गया यह भी ऐसे लोगों को सच्चाई बताना चाहिये. राजू सांडिल ने कहा कि वर्तमान समय में भी वन विभाग के सख्त हिदायत के बावजूद काशिया-पेचा क्षेत्र के जंगलों को बेवजह कौन काट रहा है. इन जंगलों की कटाई को रोकना क्या उस गांव के मुंडा व अन्य ग्रामीणों की जिम्मेदारी नहीं है. यह जंगल हमारी जीने का आधार व धरोहर है. इसे भी पढ़ें : रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-formation-of-medical-cell-of-human-rights-organization-surendra-becomes-state-coordinator/">रामगढ़
: मानवाधिकार संगठन के मेडिकल सेल का गठन, सुरेन्द्र बने प्रदेश संयोजक अगर वह स्वयं नहीं रोक सकता तो वन विभाग को सूचना देकर सहयोग लेना चाहिये. वन विभाग जब ऐसी गलत गतिविधियों के खिलाफ कार्यवाही करती है तो वन विभाग के खिलाफ ऐसे हीं लोग खडे़ होकर अपनी गलत मानसिकता को सबके सामने लाते रहते हैं. राजू सांडिल ने काशिया-पेचा गांव क्षेत्र के जंगलों की हाल में की गई अवैध कटाई की कुछ तस्वीरें जारी कर पूछा की इसके पीछे कौन लोग तथा जिम्मेदार कौन है. [wpse_comments_template]