Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज में एनएसएस टीम की ओर से पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें पिछले 2 अगस्त को जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में आयोजित जिला स्तरीय भाषण एवं क्विज प्रतियोगिता में शामिल हुए विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि टाटा स्टील लैंडस्केप इंजीनियरिंग के एरिया मैनेजर अनिल कुमार विद्यार्थी, विशिष्ट अतिथि कोल्हान यूनिवर्सिटी के एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ दारा सिंह गुप्ता एवं कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ मीता जखनवाल उपस्थित थीं. समारोह का आयोजन एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर शशिकिरण तिवारी के नेतृत्व में किया गया. रिया कुमारी एवम सोनल ने समारोह का संचालन किया.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में मरीजों की बढ़ेगी परेशानी, शुक्रवार से चिकित्सकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल
समारोह के आरंभ में स्वागत भाषण में डॉ मीता जखनवाल ने किया. साथ ही उन्होंने एनएसएस स्वयंसेवकों व विजेता प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया. इस क्रम में उन्होंने निरंतर स्वयंसेवको को प्रेरित व प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए लिए डॉ दारा सिंह गुप्ता की भी सराहना की. मुख्य अतिथि अनिल विद्यार्थी ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण संबंधित जानकारी दी एवम पृथ्वी संरक्षण के लिए सचेत किया. कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति बीबीए की छात्रा से रबीना एवं मैरी ने की. समारोह के आयोजन में रिया कुमारी, संस्कार, तुषार, सोनल, बीएन हरपाल, क्लब सलाहकार डॉ मुकेश मिश्रा एवं आकांक्षा की सराहनीय भूमिका रही.
समारोह में ये हुए पुरस्कृत
- क्विज : प्रथम-सुषमा कुमारी, द्वितीय-सुष्मिता दत्ता, दोनों जामिनीकांत बीएड कॉलेज, सालबनी. तृतीय-सबिता महतो, जेकेएम कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, सालबनी.
- भाषण : प्रथम-आरती, जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज. द्वितीय-मानव, करीम सिटी कॉलेज. तृतीय-सौरभ पाठक, जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज.
[wpse_comments_template]