Jamshedpur (Sunil Pandey) : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की ओर से श्रावण मास की तीसरी सोमवारी पर यूनियन कार्यालय में रूद्राभिषेक कराया गया. इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता अपनी पत्नी सुधा गुप्ता के साथ शामिल हुए तथा भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की. मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सावन मास में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व है, यह हमें अध्यात्मिकता और आस्था की ओर प्रेरित करता है.
इसे भी पढ़ें : Bahragoda : पौराणिक शिव मंदिर चित्रेश्वर में शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक
“भगवान भोलेनाथ हर कष्ट को हरते हैं और सबकी मनोकामना पूरी करते हैं, तभी तो वे देवों के देव कहलाते हैं. उन्होंने झारखंड के सभी लोगों से इस पावन महीने में अधिक से अधिक पूजा-अर्चना और धार्मिक कार्यों में भाग लेने का आग्रह किया.इस अवसर पर टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आरके सिंह, जम्मी भास्कर, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा, कोषाध्यक्ष एस एन सिंह, मनोज कुमार सिंह, आर आर दुबे, संजीव रंजन, अली रजा खान, प्रकाश वर्मा,,वरुण कुमार, दीपक दस आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : .Kiriburu : सावन की तीसरी सोमवारी को मंदिरों में उमड़ी भीड़
Leave a Reply