Jamshedpur : जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से एनडीए के प्रत्याशी सरयू राय ने आज यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि 24 अक्टूबर को दिन के 11 बजे वह नामांकन दाखिल करेंगे. उनके नामांकन समारोह में भाजपा की तरफ से झारखंड प्रदेश के सह चुनाव प्रभारी हिमंता बिस्वसरमा, बिहार के तीन मंत्रीअशोक चौधरी, श्रवण कुमार और मदन सहनी के साथ ही पूर्व मंत्री श्याम रजक, लोजपा की तरफ से अरुण भारतीय या राजेश वर्मा इन दोनों में से कोई एक तथा आजसू पार्टी के सुदेश महतो मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि संजीव आचार्या ने उनका आग्रह मान लिया है. उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने और मेरे लिए काम करने का निर्णय लिया है. प्रेस कांफ्रेंस में संजीव आचार्या और समाजसेवी धर्मेंद्र तिवारी भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : भाजपा नेता मंगल सिंह गिलुवा ने जगन्नाथपुर से पर्चा खरीदा
[wpse_comments_template]