Jamshedpur(Dharmendra Kumar) : ग्रेजुएट कॉलेज के बीएड विभाग द्वारा शनिवार को सावन महोत्सव मनाया गया. जिसका मुख्य अतिथि कॉलेज के प्राचार्य डॉ मुकुल खंडेलवाल थी. प्राचार्य ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत की. बीएड के को-ऑर्डिनेटर द्वारा डॉ. मुकुल खंडेलवाल को पौधा देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर डॉ. मुकुल खंडेलवाल ने अतीत से जोड़कर सावन- महोत्सव के महत्व के बारे में विस्तार से बताया. इस अवसर पर बीएड के कोऑर्डिनेटर डॉ मुकुल भृंगराज और विभागाध्यक्ष डॉ. विशेश्वर यादव एवं शिक्षिका अपराजिता सिंह, प्रीति सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग: जिला स्तरीय नेहरू हॉकी प्रतियोगिता संपन्न, सदर और पदमा बनी विजेता
इस अवसर पर डॉक्टर मीनू वर्मा, जया शर्मा, दीपिका कुजुर, रानी कुमारी, इंदु सिन्हा, डॉक्टर पूनम ठाकुर, प्रेमलता पुष्प, प्रियंका भगत, के अलावा रितिका गोयल, गंगा सहिस ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. संचालन वर्तिका एवं पूजा कुमारी ने एवं धन्यवाद ज्ञापन सुरभि गुप्ता ने किया. सावन महोत्सव के सफल आयोजन में शेफाली समद, ममता सिंह, मेघा खातून, रतन प्रिया, मनोरमा, लवली, मौमिता, बीना, रंजना घोष, रुचि काजल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.
Leave a Reply