Jamshedpur : को-ऑपरेटिव कॉलेज में शनिवार को महिला सशक्तिकरण सह महिला उत्पीड़न को लेकर कॉलेज सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में न्यायिक दंडाधिकारी सह सिविल जज श्रीप्रिया एवं ज्योत्सना पांडे उपस्थित थीं. संगोष्ठी का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया इसके उपरांत उन्हे पौधा प्रदान किया गया. इस अवसर पर अपने स्वागत संबोधन में कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने कहा कि जब भगवान ने महिला पुरूषों में अंतर नही समझा तो मनुष्य को इस तरह का कार्य नहीं करना चाहिए. सरकार के द्वारा महिला उत्थान के लिए कई कार्यक्रम शुरू किए गए लेकिन महिलाओं के उपर उत्पीड़न को रोकने के लिए समाज को अपना नजरिया बदलने की आवश्यकता है. कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की महिला विंग की कोर्डिनेटर डा स्वाती सोरेन के देखरेख में सम्पन्न् हुआ.
इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा : खेमाशुली में रेल रोको आंदोलन हुआ और तेज, झारखंड से भी लोग जुटे
छेड़छाड़ रोकने के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना जरूरी
इस अवसर पर मुख्य वक्ता सह सिविल जज श्रीप्रिया ने कहा कि समाज में महिला को अधिकार दिलाने के लिए पुरूषों को अपने सोच में बदलाव लाना होगा. वर्तमान समय में छोटे बच्ची के साथ छेड़छाड़ की घटना बढ़ रही है. जिसको रोकने के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना होगा. खासकर अभिभावकों को अपने बेटियों को इस संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान करनी होगी. इसके साथ ही इसके लिए कई कानून बने है जिसका लाभ अभिभावक उठा सकते है. वहीं सिविल कोर्ट की जज ज्योत्सना पांडे ने कहा कि महिला सशक्तिकरण का अर्थ महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है, ताकि उन्हे रोजगार, शिक्षा एवं आर्थिक तरक्की के लिए बराबरी का मौका मिल सके.
कार्यक्रम में इनका रहा महत्वपूर्ण योगदान
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जंतू विज्ञान विभागाध्यक्ष डा स्वाती सोरेन वर्तमान समाज से अपील किया कि महिलाओं को समानता का अधिकार प्रदान करने में सहयोग करें क्योकि जिस समाज की महिला आगे रहेगी वह समाज निश्चित रूप विकास करेगा. कार्यक्रम के अवसर पर डॉ सुनीता सहाय, डॉ दुर्गा तामसोय, डॉ संगीता कुमारी, डॉ डी के मित्रा, डॉ कृष्णा प्रसाद, डॉ खुशवंत कौर, डॉ पूनम कुमारी, अनिता सिंह, स्वाती सोरेन के अलावा काफी संख्या में महिलाओं के अलावा काफी संख्या में बीएड की छात्र छात्राएं उपस्थित थी.[wpse_comments_template]