: खेमाशुली में रेल रोको आंदोलन हुआ और तेज, झारखंड से भी लोग जुटे

जमशेदपुर : को-ऑपरेटिव कॉलेज में महिला सशक्तिकरण को लेकर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

Jamshedpur : को-ऑपरेटिव कॉलेज में शनिवार को महिला सशक्तिकरण सह महिला उत्पीड़न को लेकर कॉलेज सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में न्यायिक दंडाधिकारी सह सिविल जज श्रीप्रिया एवं ज्योत्सना पांडे उपस्थित थीं. संगोष्ठी का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया इसके उपरांत उन्हे पौधा प्रदान किया गया. इस अवसर पर अपने स्वागत संबोधन में कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने कहा कि जब भगवान ने महिला पुरूषों में अंतर नही समझा तो मनुष्य को इस तरह का कार्य नहीं करना चाहिए. सरकार के द्वारा महिला उत्थान के लिए कई कार्यक्रम शुरू किए गए लेकिन महिलाओं के उपर उत्पीड़न को रोकने के लिए समाज को अपना नजरिया बदलने की आवश्यकता है. कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की महिला विंग की कोर्डिनेटर डा स्वाती सोरेन के देखरेख में सम्पन्न् हुआ. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-rail-roko-agitation-took-place-in-khemashuli-and-intensified-people-gathered-from-jharkhand-too/">बहरागोड़ा
: खेमाशुली में रेल रोको आंदोलन हुआ और तेज, झारखंड से भी लोग जुटे
: खेमाशुली में रेल रोको आंदोलन हुआ और तेज, झारखंड से भी लोग जुटे