Jamshedpur (Vishwajeet Bhatt) : हिन्दू पीठ जमशेदपुर के अध्यक्ष अरूण सिंह ने हिन्दू पीठ की महिला शाखा की अध्यक्ष कुमकुम सिंह की अनुशंसा पर महिला शाखा का विस्तार किया. इस दौरान योग एवं जीरो मेडिसिन पर कार्य करने वाली शिखा श्यामल को सचिव व योग शिक्षिका ममता सिंह को सह सचिव नियुक्त किया गया. घर के वेस्ट मटेरियल का उपयोग कर बेहतर सामान बनाने में माहिर आशा शर्मा को उपाध्यक्ष व योग शिक्षिका सुमन सिंह को सोशल मीडिया प्रभारी के साथ-साथ योग शिक्षिका शीला गुप्ता को हिन्दू पीठ महिला शाखा की सलाहकार का दायित्व दिया गया.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : कोल्हान विवि में 16 से नामांकन शुरू, यूजी सेमेस्टर वन में अब तक 33,000 छात्रों ने किया आवेदन
सभी सदस्यों ने हिन्दू पीठ को सशक्त बनाने का लिया संकल्प
वहीं, सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हिन्दू पीठ के अध्यक्ष अरूण सिंह ने अंगवस्त्र व राम मंदिर अयोध्या का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. इसके बाद सभी सदस्यों ने हिन्दू पीठ में अवस्थित श्री सिद्धि विनायक मंदिर में गणपति जी की आरती करते हुए हिन्दू पीठ को सशक्त बनाने का संकल्प लिया. मौके पर हिन्दू पीठ के उपाध्यक्ष दिलजय बोस, युवा अध्यक्ष प्रकाश दूबे, सुरक्षा प्रमुख सोमनाथ सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी राहुल सिंह मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : टीआरटीसी गुईरा में पश्चिम सिंहभूम प्रमुख संघ का किया गया गठन
Leave a Reply