: ईस्ट बंगाल कॉलोनी स्कूल के बच्चों को टॉय बैंक ने खिलौने के साथ प्रदान की पाठ्य सामग्री
कथा के बीच होगी नृत्य नाटिक
कथा के बीच विभिन्न अवसरों पर नृत्य नाटिका का आयोजन किया जाएगा. इसके संयोजक सुरेश शर्मा लिप्पु एवं महावीर अग्रवाल होंगे. प्रतिदिन शिव का दरबार सजाया जाएगा. कथा के दौरान भगवान शिव के रुद्राभिषेक के बाद प्रतिदिन 1008 राम नाम लिखे बेलपत्र अर्पित किये जाएंगे. पहले दिन महिलाएं चंदन से राम-राम लिखेंगी और दूसरे दिन वे बेलपत्र पूजन के पश्चात शिवलिंग पर चढ़ाए जाएंगे. इसके लिये प्रतिदिन बेलपत्र की व्यवस्था उमेश खिरवाल एवं विनोद शर्मा करेंगे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-roshan-jha-a-resident-of-chhota-govindpur-converted-700-verses-of-bhagwat-gita-into-hindi-chaupai/">जमशेदपुर: छोटा गोविंदपुर निवासी रोशन झा ने भागवत गीता के 700 श्लोकों को हिन्दी चौपाई में किया रूपांतरित
बैठक में ये थे उपस्थित
झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष बसंत मित्तल, झारखंड प्रांतीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष प्रभाकर अग्रवाल, अशोक गुप्ता, श्री बिमल गुप्ता, किशन अग्रवाल, श्री बजरंग अग्रवाल, विमल रिंगसिया, बिल्लू जैन, दीपक पारीक, बिनोद शर्मा, दीपक चेतानी बैठक का अध्य्क्षता संदीप मुरारका, संचालन सन्नी संघी, धन्यवाद ज्ञापन अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने किया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jrd-tata-believed-in-doing-charity-with-profit-ak-srivastava/">जमशेदपुर: प्रॉफिट से परोपकार करने में विश्वास करत थे जेआरडी टाटा : एके श्रीवास्तव [wpse_comments_template]