Jamshedpur ( Sunil Pandey) : श्री सत्यनारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी ट्रस्ट एवं पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में शहर में पहली बार श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है. कथा का आयोजन 31 जुलाई से 6 अगस्त तक साकची स्थित महालक्ष्मी मंदिर में किया जाएगा. कथा का वाचन वृंदावन के आचार्य राजेंद्र महाराज करेंगे. उक्त धार्मिक आयोजन को लेकर शुक्रवार को शिव कथा समिति की बैठक महालक्ष्मी मंदिर परिसर में आयोजित की गई. जिसमें पूर्व में आवंटित जिम्मेदारियों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई. आयोजकों ने बताया कि कथा के विशेष उत्सव के रुप में सती चरित्र एवं पार्वती जन्म, श्री शिव पार्वती विवाहत्सव, श्री कार्तिक एवं श्री गणेश जन्मोत्सव होगा. जबकि पावन प्रसंग के रुप में पुराण महात्म्य, रुद्र-रुद्राक्ष महिमा, नारद मोह, द्वादश ज्योतिर्लिंग महिमा होगी.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : ईस्ट बंगाल कॉलोनी स्कूल के बच्चों को टॉय बैंक ने खिलौने के साथ प्रदान की पाठ्य सामग्री
कथा के बीच होगी नृत्य नाटिक
कथा के बीच विभिन्न अवसरों पर नृत्य नाटिका का आयोजन किया जाएगा. इसके संयोजक सुरेश शर्मा लिप्पु एवं महावीर अग्रवाल होंगे. प्रतिदिन शिव का दरबार सजाया जाएगा. कथा के दौरान भगवान शिव के रुद्राभिषेक के बाद प्रतिदिन 1008 राम नाम लिखे बेलपत्र अर्पित किये जाएंगे. पहले दिन महिलाएं चंदन से राम-राम लिखेंगी और दूसरे दिन वे बेलपत्र पूजन के पश्चात शिवलिंग पर चढ़ाए जाएंगे. इसके लिये प्रतिदिन बेलपत्र की व्यवस्था उमेश खिरवाल एवं विनोद शर्मा करेंगे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर निवासी रोशन झा ने भागवत गीता के 700 श्लोकों को हिन्दी चौपाई में किया रूपांतरित
बैठक में ये थे उपस्थित
झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष बसंत मित्तल, झारखंड प्रांतीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष प्रभाकर अग्रवाल, अशोक गुप्ता, श्री बिमल गुप्ता, किशन अग्रवाल, श्री बजरंग अग्रवाल, विमल रिंगसिया, बिल्लू जैन, दीपक पारीक, बिनोद शर्मा, दीपक चेतानी बैठक का अध्य्क्षता संदीप मुरारका, संचालन सन्नी संघी, धन्यवाद ज्ञापन अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने किया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : प्रॉफिट से परोपकार करने में विश्वास करत थे जेआरडी टाटा : एके श्रीवास्तव
Leave a Reply