Jamshedpur (Anand Mishra) : साकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन में पिछले दिनों दो शिक्षिकाओं के बीच मारपीट हुई थी. इस मामले में कॉलेज प्रशासन ने दोनों शिक्षिकाओं को शोकॉज किया है. कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार दोनों शिक्षिकाओं का जवाब आने के बाद शनिवार तक कोल्हान विश्वविद्यालय को संबंधित रिपोर्ट भेज दी जायेगा. उसके पश्चात विश्वविद्यालय की ओर से जो निर्देश मिलेगा, उसके अनुसार कार्रवाई की जायेगी.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : दो संस्थान पर लगा 25-25 हजार रुपए का जुर्माना, 11 को भेजा नोटिस
बता दें कि पिछले दिनों कॉलेज राजनीति विज्ञान की शिक्षिका डॉ रश्मि और डॉ पूजा सिन्हा के बीच मारपीट हुई थी. डॉ रश्मि स्थायी और डॉ पूजा सिन्हा आवश्यकता आधारित सहायक शिक्षिका हैं. जानकारी के अनुसार दोनों शिक्षिकाओं के बीच क्लास लेने को लेकर मारपीट हुई थी. इस दौरान डॉ रश्मि को काफी चोटें आयी थी. दूसरी ओर डॉ पूजा सिन्हा घाटशिला कॉलेज में थीं, तब भी उनके खिलाफ इस तरह का आरोप लगा था. उसके बाद उनका यहां तबादला कर दिया गया था.
Leave a Reply